खेल

सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब अल-नस्र से खेलेंगे रोनाल्डो, अरबों में हुई डील
31-Dec-2022 11:50 AM
सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब अल-नस्र से खेलेंगे रोनाल्डो, अरबों में हुई डील

Twitter/@AlNassrFC_EN

पुर्तगाल की फ़ुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब अल-नस्र से खेलेंगे.

रोनाल्डो का अल-नस्र क्लब के साथ दो साल यानी 2025 तक के लिए अनुबंध हुआ है.

37 साल के रोनाल्डो ने इसी साल इंग्लैंड का मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब छोड़ दिया था.

रोनाल्डो को इस अनुबंध के तहत 1771 करोड़ रुपये (177 पाउंड) हर साल मिलेंगे. इसके बाद रोनाल्डो फ़ुटबॉल में सबसे ज़्यादा वेतन पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

अल-नस्र क्लब ने इस अनुबंध की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, ''इतिहास बन रहा है. ये अनुबंध ना सिर्फ़ हमारे क्लब को बल्कि लीग, देश और भावी पीढ़ी को भी और बड़ी सफ़लता के लिए प्रेरित करेगा. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नए घर में आपका स्वागत है.''

इस अनुबंध को लेकर रोनाल्डो ने कहा, ''मैं किस्मत वाला हूं कि मैंने यूरोपीय फ़ुटबॉल में वो सब पा लिया जो मैं चाहता था. अब मुझे लगता है कि ये सही समय है कि अपना अनुभव एशिया के साथ बांटू.''

इसी साल रोनाल्डो ने सऊदी टीम 'अल हिलाल' की 305 मिलियन पाउंड की पेशकश ठुकरा दी थी क्योंकि वो मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ खुश थे. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news