ताजा खबर

कोडार बांध नहर नाली मार्ग में हुकिंग तार की करंट से हाथी की मौत?
08-Jan-2023 9:26 AM
कोडार बांध नहर नाली मार्ग में हुकिंग तार की करंट से हाथी की मौत?

वन विभाग के अफसर पंचनामें में लगे हुए हैं

रायपुर से वन्य जीवों के चिकित्सकों को बुलाया गया है

'छत्तीसगढ़' संवावददाता

महासमुंद, 8 जनवरी। आज सुबह वनमंडल महासमुंद अंर्तगत कोडार बांध नहर नाली मार्ग में एक हाथी मृत हालत में मिला। लोगों में चर्चा है कि हाथी की मौत करंट की वजह से हुई है। जिस स्थान पर हाथी की मौत हुई वहां पर बिजली करंट का हूंकिंग तार लगा हुआ मिला लेकिन वन मंडल के अफसरों के घटनास्थल पहुंचते ही बिजली के तार हटा लिए गए। जानकारी मिलते ही फ ारेस्ट विभाग के अफसर और टीम घटना स्थल पर पहुंचे हैं। समाचार तैयार करते तक वन विभाग के अफसर पंचनामें में लगे हुए हैं और रायपुर से वन्य जीवों के चिकित्सकों को बुलाया गया है।  

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात 2 दंतैल हाथी जीवतरा कोना पहाड़ी से निकल कर ग्राम बकमा, बोरियाझार, सिरगिड़ी, उमरदा होते हुए दलदली शिव मंदिर के पास से आगे कक्ष क्रमांक 438 पहाड़ी में गए थे। कल दलदली मंदिर में मेले का आयोजन था। लिहाजा वन विभाग ने लोगों से अपील की थी कि दलदली मंदिर में पूजा करने या मेले में न जावें। यदि जावें भी तो जंगल के रास्ते सावधानी से आवागमन करें और जंगल के भीतर न जावें। साथ ही हाथी दिखे तो वन विभाग को सूचित करेंं। कल शनिवार को दोपहर इन हाथियों को दलदली के जंगल में देखा भी गया था।

आज रविवार की सुबह कोडार उलट के पास ग्रामीणों ने खेत में हाथी को मृत हालत में देखा और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम भी बगैर देरी किए घटनास्थल पहुंचे हैं और उन्होंने वन्य जीव चिकित्सकों को रायपुर से बुलाया है। कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही बिजली के तार हटा लिए गए थे।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक कल शनिवार की रात 8 बजे कोडार उलट के पास हाथी को देखा गया था। वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट भी किया था। बताया जा रहा है यह हाथी गांव के एक ग्रामीण के बाड़ी में घुसा था। जहां पर केला और सब्जी को तहस-नहस किया। इसके बाद हाथी वहां से निकलकर कोडार बांध के पास गया। ग्रामीणों को अंदाज है कि इसी स्थान पर हाथी 33 केव्ही बिजली के करंट में फंस गया होगा।

जहां हाथी की मौत हुई है वह स्थान महासमुंद जिला मुख्यालय से महज 22 किमी दूर कोडार एलबीसी नहर में स्थित है। वन विभाग के  अधिकारियों का कहना है कि कल 7 जनवरी की रात 9-10 बजे हाथी का लोकेशन घटनास्थल ही था। हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
-----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news