ताजा खबर

पश्चिम बंगाल और बिहार के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी नहीं रहे
08-Jan-2023 12:11 PM
पश्चिम बंगाल और बिहार के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी नहीं रहे

wikipedia photo

नई दिल्ली, 8 जनवरी । पश्चिम बंगाल, बिहार और अन्य दो राज्यों के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर केसरी नाथ त्रिपाठी का 88 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित अपने घर में अंतिम सांसें लीं.

उनकी बहू कविता यादव त्रिपाठी ने बताया, "केसरी नाथ त्रिपाठी हाल ही में घर में गिर गए थे जिससे उनका कॉलरबोन टूट गया था. तीन दिन पहले ही वे अस्पताल से घर लौटे थे. रविवार को सुबह पांच बजे उनका देहांत हो गया."

10 नवंबर, 1934 को इलाहाबाद में पैदा हुए केसरी नाथ त्रिपाठी जुलाई, 2014 से जुलाई 2019 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे.

इस बीच उनके पास बिहार, मेघालय और मिज़ोरम का भी कुछ समय के लिए प्रभार रहा.

वे उत्तर प्रदेश विधानसभा के छह बार सदस्य रहे और साल 1977 से 1979 के बीच उत्तर प्रदेश की जनता सरकार में मंत्री भी रहे.

 

कवि और लेखक त्रिपाठी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस भी की और वे कुछ समय के लिए बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केसरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news