ताजा खबर

दिल्ली: वीज़ा ख़त्म होने पर नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ने पर हुआ हंगामा
08-Jan-2023 2:07 PM
दिल्ली: वीज़ा ख़त्म होने पर नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ने पर हुआ हंगामा

नई दिल्ली, 8 जनवरी । दिल्ली पुलिस के नार्कोटिक्स सेल की टीम जब पांच नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में लेने दिल्ली के नेब सराय इलाक़े में पहुंची तो वहां हंगामा हो गया.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वहां रहने वाले अन्य अफ़्रीकी नागरिक इकट्ठा हो गए और पुलिस को रोकने की कोशिश की.

इन पांचों नाइजीरियाई नागरिकों के वीज़ा की सीमा कथित तौर पर ख़त्म होने के कारण इन्हें हिरासत में लिया गया था.

पुलिस का कहना है कि उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

नार्कोटिक्स सेल की एक टीम वापस भेजने की कार्रवाई के लिए दिल्ली के राजू पार्क पहुंची थी.

पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब 2:30 बजे उन्होंने वीज़ा ख़त्म होने के चलते तीन नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ा था.

पुलिस ने कहा, ''टीम उन्हें पुलिस थाने लाना चाहती थी लेकिन तभी करीब 100 अफ़्रीकी नागरिक वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को रोकने लगे. इस बीच दो नाइजीरियाई नागरिक भाग गए और एक को पकड़ने में पुलिस सफ़ल हो गई.''

''नार्कोटिक्स सेल की संयुक्त टीम दुबारा रविवार सुबह 6:30 बजे उसी इलाक़े में पहुंची और चार अन्य नाइजीरियाई नागरिकों को वीज़ा ख़त्म होने के आरोप में हिरासत में लिया. इनमें एक महिला भी थीं. इस दौरान भी पुलिस को रोकने की कोशिशें हुईं.''

हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिक नाइजीरिया के रहने वाले हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news