अंतरराष्ट्रीय

इराक में स्टेडियम के बाहर भगदड़ में दो की मौत, दर्जनों घायल
19-Jan-2023 7:32 PM
इराक में स्टेडियम के बाहर भगदड़ में दो की मौत, दर्जनों घायल

बगदाद, 19 जनवरी। इराक में एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गये।

इराकी न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार दक्षिणी इराक में स्थित स्टेडियम में लोग टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने के लिये इकट्ठा हुए तब यह भगदड़ मची। यह देश में चार दशक में पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट है।

इराकी न्यूज एजेंसी ने कहा कि बसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर हुई इस घटना में करीब 60 लोग घायल हुए जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है।

बसरा अस्पताल के एक डाक्टर ने एसोसिएटिड प्रेस से कहा कि भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गयी और 38 घायल हैं तथा कुछेक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

आठ देशों के अरब गल्फ कप का फाइनल मैच गुरूवार को इराक और ओमान के बीच खेला जायेगा।

इराक 1979 के बाद पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news