अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया: झुग्गी बस्ती में भीषण आग, कई घर हुए राख, आग बुझाने में लगे सात हेलिकॉप्टर
20-Jan-2023 4:16 PM
दक्षिण कोरिया: झुग्गी बस्ती में भीषण आग, कई घर हुए राख, आग बुझाने में लगे सात हेलिकॉप्टर

twitter photo

दक्षिण कोरिया, 20 जनवरी । दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने के बाद सैंकड़ों लोगों को वहां से निकाला गया है.

शुक्रवार की सुबह गुरयोंग गांव में लगी आग में 60 से ज़यादा घर तबाह हो गए. अभी तक किसी के घायल होने या मरने की ख़बर नहीं है.

दक्षिण कोरिया मीडिया के मुताबिक इस इलाके के घर एक दूसरे से सटे हुए हैं. ये झुग्गी बस्ती राजधानी के आखिरी छोर पर हैं.

आग बुझाने में 900 दमकल कर्मियों और सात हेलिकॉप्टरों की मदद ली गई.

प्रभावित इलाके में रहने वाले 72 साल के एक बुज़ुर्ग ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "जैसे ही मैंने दरवाज़ा खोला, मैंने देखा कि आग की लपटें उठ रही थीं."

"मुझे लगा कि ये एक गंभीर हादसा है और मुझे अकेले नहीं भागना चाहिए. इसलिए मैंने लोगों के दरवाज़े खटखटाए और चिल्लाना शुरू किया. लोग बाहर आए और चिल्लाने लगे. वहां अफ़रातफ़री थी."

आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन ये इलाका आग और बाढ़ के लिहाज़ से ख़तरे की जद में माना जाता है.

यहां घर कार्ड बोर्ड और लकड़ी के बने हैं. कोरिया टाइम्स के मुताबिक गुरयोंग गांव में 2009 से 16 बार आग लग चुकी है.

1980 के दशक में एक पुनर्विकास योजना के कारण विस्थापित लोगों को यहां बसाया गया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news