अंतरराष्ट्रीय

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फ़ाबेट से निकाले जाएंगे 12 हज़ार कर्मचारी
20-Jan-2023 5:58 PM
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फ़ाबेट से निकाले जाएंगे 12 हज़ार कर्मचारी

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फ़ाबेट बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है.

कंपनी ने शुक्रवार को एलान किया कि उसने 12 हज़ार लोगों को नौकरी से निकालने का फ़ैसला किया है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक एल्फ़ाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को एक मेल किया है. इसमें उन्होंने लिखा, "हमने अपने वर्कफ़ोर्स में क़रीब 12,000 पदों को कम करने का फ़ैसला किया है."

उन्होंने कहा कि ये फ़ैसला "बदली हुई आर्थिक वास्तविकता के कारण लिया गया है, जिसका हम आज सामना कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, " जिन फ़ैसलों के चलते हम यहां तक पहुंचे हैं, उनकी मैं पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं."

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस फ़ैसले का पूरी कंपनी की कई टीमों पर असर होगा. अमेरिका में इस फ़ैसले से प्रभावित होने वाले लोगों को कंपनी ने जानकारी दे दी है.

दूसरे देशों में इस प्रक्रिया को पूरा करने में थोड़ा समय लग सकता है.

कुछ दिनों पहले ही माइक्रोसॉफ़्ट ने 10 हज़ार लोगों को नौकरी से निकालने की जानकारी दी थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news