अंतरराष्ट्रीय

तिब्बत में राजमार्ग पर हिमस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28 हुई
21-Jan-2023 9:53 AM
तिब्बत में राजमार्ग पर हिमस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28 हुई

बीजिंग, 21 जनवरी। तिब्बत में एक राजमार्ग की सुरंग के बाहर हिमस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 28 हो गई। चीन के सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ की खबर में यह जानकारी दी गई है।

तिब्बत के दक्षिण-पश्चिम में न्यिंगची शहर को मेडोग काउंटी से जोड़ने वाली सुरंग के बाहर की तस्वीरों में करीब छह कर्मी जमी बर्फ को हटाते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि करीब 1,000 बचावकर्मी और दर्जनों आपातकालीन वाहन बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

मंगलवार की शाम सुरंग के ठीक बाहर कई टन बर्फ गिरी, जिससे कई चालक वाहनों समेत बर्फ में दब गए।

चीन में रविवार से शुरू होने वाली नव वर्ष की छुट्टी के लिए कई लोग अपने-अपने घर जा रहे थे।

न्यिंगची शहर लगभग 10,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है, यह तिब्बत की क्षेत्रीय राजधानी ल्हासा से लगभग पांच घंटे की दूरी पर है। (एपी)

एपी देवेंद्र धीरज धीरज 2101 0030 बीजिंग

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news