खेल

U19 T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को सात विकेट से हराया
30-Jan-2023 9:26 AM
U19 T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

भारत ने फ़ाइनल मुक़ाबले में इंग्लैंड पर सात विकेट से ज़ोरदार जीत दर्ज की. भारत ने इंग्लैंड की ओर से मिले 69 रन के लक्ष्य को 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

भारत की दोनों ओपनर सस्ते में ही पैवेलियन लौट गईं लेकिन सौम्या तिवारी (नाबाद 24 रन) और गोंगदी त्रिशा (24 रन) ने टीम पर दबाव नहीं आने दिया.

भारत के लिए कप्तान शेफ़ाली वर्मा ने 15 और श्वेता सहरावत ने पांच रन बनाए. भारत के पहले दो विकेट गिरे तो स्कोर था 20 रन. इसके बाद त्रिशा और सौम्या के बीच 46 रन की साझेदारी हुई.

इस साझेदारी ने इंग्लिश टीम को मैच से लगभग बाहर कर दिया. जब जीत सिर्फ़ तीन रन दूर थी तब त्रिशा आउट हो गईं.

टॉस रहा भारत के नाम
दक्षिण अफ़्रीका के पोचेफ़स्ट्रॉम में खेले जा रहे फ़ाइनल मैच में भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तान शफ़ाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.

भारतीय गेंदबाज़ों ने कप्तान का फ़ैसला सही साबित कर दिखाया. इंग्लैंड टीम के टॉप ऑर्डर की कोई बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का दम नहीं दिखा सकीं.

इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवर में ढेर हो गई. इंग्लैंड के खिलाड़ी सिर्फ़ 68 रन जुटा पाए.

पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आईं रियान मैक्डॉनल्ड गे (19 रन), सातवें नंबर पर खेलने आईं एलेक्सा स्टोनहाउस (11 रन), दसवें नंबर पर खेलने उतरीं सोफिया (11 रन) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरीं एन हॉलैंड (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं..

भारत की दमदार गेंदबाज़ी
टीम की कोई और खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सकीं. इंग्लिश टीम की पांच खिलाड़ी सिर्फ़ 39 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट चुकी थीं.

भारत के लिए टिटास साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट लिए.

भारतीय टीम ने सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

मैच के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भी स्टेडियम पहुंचे थे.

विश्व कप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर बधाई का सिलसिला भी शुरू हो गया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर पूरी टीम और पूरे सपोर्ट स्टाफ़ को 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की भी घोषणा की.

जय शाह ने लिखा, "भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है. पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ़ के लिए 5 करोड़ रुपये की ईनामी राशि की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह वास्तव में नई मिसाल कायम करने वाला साल है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news