खेल

महिला प्रीमियर लीग: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चुनी गेंदबाजी
07-Mar-2023 8:37 PM
महिला प्रीमियर लीग: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

महिला प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला जा रहा है.

यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं. दिल्ली की टीम ने अपने पहले मैच में आरसीबी और यूपी की टीम ने गुजरात को हराया था.

टीमें-

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारिजाने कैप, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जॉनसन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस.

यूपी वॉरियर्सः एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहिला मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.

क्यों ख़ास है ये लीग

भारत में महिला क्रिकेट 1976 से खेला जा रहा है. पहला टेस्ट मैच भारत (महिला टीम) ने 1976 में खेला था. इसके बाद 1978 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला.

ये वर्ल्ड का दूसरा संस्करण था जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा था. ऐसे में अब भारत में महिलाओं की क्रिकेट लीग को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह है.

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. लेकिन अब तक महिलाओं के लिए ऐसी लीग की शुरुआत नहीं हो सकी थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news