खेल
साक्षी महिला विश्व मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में
20-Mar-2023 8:53 PM

नयी दिल्ली, 20 मार्च। भारत की साक्षी (52 किलो) ने कजाखस्तान की जजीरा उराबायेवा को 5 . 0 से हराकर सोमवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एशियाई चैम्पियनशिप 2021 की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने अपने कद का पूरा फायदा उठाते हुए विरोधी मुक्केबाज पर जमकर मुक्के बरसाये । उसने उसे जवाबी हमले का मौका नहीं दिया ।
उसने जीत के बाद कहा ,‘‘ मैने उम्मीद से बेहतर खेला । वह अच्छी मुक्केबाज है और मुझे लगा कि करीबी मुकाबला होगा लेकिन मैं हावी रही ।’’
दिन में प्रीति (54 किलो) अंतिम 16 का मुकाबला खेलेगी और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 75 किलो के प्री क्वार्टर फाइनल में मेक्सिको की वेनेसा ओर्तिज से खेलेगी। (भाषा)