खेल

भारत बुधवार को पहले मैच में म्यांमार से खेलेगा और 28 मार्च को उसका सामना किर्गिज गणराज्य से होगा।
स्टिमाक ने खुमान लंपक स्टेडियम में होने वाले मैच से पूर्व कहा, "मणिपुर में खेलना हमारे खिलाड़ियों के लिए किसी अन्य जगह से ज्यादा खुशी देता है। मैं फीफा अंतर्राष्ट्रीय विंडो में घर पर खेलने के महžव पर जोर देता रहा हूं और अब हमें यह मिल गया है।"
उन्होंने कहा, "यह किसी अन्य देश में जाकर और उनकी जमीन पर उनके प्रबंधों के साथ खेलने से ज्यादा बेहतर है।"
स्टिमाक का मानना है कि ऐसे मैच खेलने राज्य में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ेगी और ढांचागत विकास भी आएगा।
पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए म्यांमार (पहले बर्मा) को भारत पर हल्का एडवांटेज है। फीफा रैंकिंग में 106 स्थान पर मौजूद भारत ने 159वीं रैंकिंग के म्यांमार के खिलाफ 24 मैच खेले हैं जिसमें से उसने नौ जीते हैं, 11 हारे हैं और चार ड्रा रहे हैं।
(14:52)
[Tri-nation football tournament: Playing in Manipur a moment of joy for Blue Tigers, says coach Stimac(pic credit: AIFF)] इम्फाल, 22 मार्च (आईएएनएस)| सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के प्रमुख कोच इगोर स्टिमाक का मानना है कि मणिपुर में त्रिकोणीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दो मैच खेलना ब्ल्यू टाइगर्स के लिए खुशी की बात है।
भारत बुधवार को पहले मैच में म्यांमार से खेलेगा और 28 मार्च को उसका सामना किर्गिज गणराज्य से होगा।
स्टिमाक ने खुमान लंपक स्टेडियम में होने वाले मैच से पूर्व कहा, "मणिपुर में खेलना हमारे खिलाड़ियों के लिए किसी अन्य जगह से ज्यादा खुशी देता है। मैं फीफा अंतर्राष्ट्रीय विंडो में घर पर खेलने के महžव पर जोर देता रहा हूं और अब हमें यह मिल गया है।"
उन्होंने कहा, "यह किसी अन्य देश में जाकर और उनकी जमीन पर उनके प्रबंधों के साथ खेलने से ज्यादा बेहतर है।"
स्टिमाक का मानना है कि ऐसे मैच खेलने राज्य में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ेगी और ढांचागत विकास भी आएगा।
पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए म्यांमार (पहले बर्मा) को भारत पर हल्का एडवांटेज है। फीफा रैंकिंग में 106 स्थान पर मौजूद भारत ने 159वीं रैंकिंग के म्यांमार के खिलाफ 24 मैच खेले हैं जिसमें से उसने नौ जीते हैं, 11 हारे हैं और चार ड्रा रहे हैं। (आईएएनएस)