खेल

कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से वन डे सिरीज़ में मिली हार का ज़िम्मेदार किसे बताया?
23-Mar-2023 10:14 AM
कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से वन डे सिरीज़ में मिली हार का ज़िम्मेदार किसे बताया?

तीसरे और निर्णायक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसे "सामूहिक विफलता" बताया है.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 269 रन बनाए थे, लेकिन भारत इसका पीछा करते हुए 21 रन से हार गया. रोहित शर्मा ने कहा कि ये लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था.

भारत चार साल बाद घर में कोई एकदिवसीय सिरीज़ हारा है. चार साल पहले भी एरॉन फ़िंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को घरेलू मैदान पर शिकस्त दी थी.

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये बहुत ज़्यादा रन थे. दूसरी पारी में विकेट थोड़ी चुनौतीपूर्ण ज़रूर थी. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की. साझेदारी बनाना बहुत अहम हैं और हम आज वो बनाने में ही नाकाम रहे."

उन्होंने कहा, "जिस तरह से हम आउट हुए....हम इन्हीं मैदानों पर खेलते हुए पले-बढ़े हैं. कभी-कभी आपको खुद को एक मौका देना होता है. एक बल्लेबाज़ के लिए ये ज़रूरी है कि वो गेम को आगे बढ़ाए. हम सबने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं हो सका."

हालांकि, रोहित शर्मा ने इस साल हुए अन्य एकदिवसीय मुक़ाबलों में भारत को मिली जीत का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, "जनवरी से अब तक हुए 9 एकदिवसीय मैचों से हम बहुत कुछ सकारात्मक सीख सकते हैं. हमें समझना होगा कि कहां सुधार की ज़रूरत है. ऑस्ट्रेलियों को श्रेय देना होगा. उनके स्पिनर और तेज़ दोनों ही गेंदबाज़ों ने दबाव बनाया."

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ 2-1 से जीत ली. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news