खेल

सूर्यकुमार यादव के 'गोल्डन डक' पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
23-Mar-2023 4:29 PM
सूर्यकुमार यादव के 'गोल्डन डक' पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

नई दिल्ली, 23 मार्च ।  ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की वनडे सिरीज़ हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होने वाले सूर्यप्रकाश यादव का बचाव किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रोहित शर्मा ने कहा, "उन्होंने सिरीज़ में केवल तीन गेंदें खेली. मुझे नहीं पता कि इस मामले पर कितना ज़ोर देना चाहिए. उन्हें तीन अच्छी गेंदें मिली."

भारतीय कप्तान ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि तीसरे मैच में उन्हें मिली गेंद बेहतरीन थी. उन्होंने ग़लत शॉट चुना. उन्हें शायद आगे बढ़कर खेलना चाहिए था. उन्हें बेहतर पता है."

रोहित शर्मा के अनुसार, "वे स्पिन वाक़ई बहुत अच्छे से खेलते हैं. इसलिए हम चाहते थे कि वे आख़िरी 15-20 ओवरों के दौरान अपना खेल खेलें. लेकिन ये वाक़ई दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने सिरीज़ में केवल तीन ही गेंदें खेला. ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. उनमें संभावना और गुण दोनों हैं."

इससे पहले बुधवार को चेन्नई में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 21 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारत यह सिरीज़ 2-1 से हार गया.

सूर्यकुमार यादव ने जुलाई 2021 में पहला वनडे खेलने के बाद अब तक 23 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने क़रीब 24 की औसत से 433 रन बनाए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news