अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने रामनवमी में हिंसा पर भारत के मुसलमानों को लेकर जताई चिंता
06-Apr-2023 9:44 AM
पाकिस्तान ने रामनवमी में हिंसा पर भारत के मुसलमानों को लेकर जताई चिंता

भारत में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है. पाकिस्तान ने कहा है कि वो भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा से चिंतित है.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से आए बयान में कहा गया है कि इस बार रामनवमी पर भारत के कम से कम आठ राज्यों में अतिवादी गुटों के त्योहार मनाने के लिए निकाली गई रैलियों की वजह से मुस्लिम विरोधी हिंसा की घटनाएं सामने आईं.

पाकिस्तान ने कहा कि इस दौरान कई मस्जिदों और मुसलमानों से जुड़ी इमारतों पर हमले किए गए. बिहार के नालंदा ज़िले में एक मदरसे को जलाया गया जिसकी वजह से क़ुरान सहित करीब 4,500 किताबें आग के हवाले हो गईं.

पाकिस्तान ने ये भी कहा है कि इस्लामोफ़ोबिया और नफ़रती मामले भारतीय राजनीति में हिंदुत्व एजेंडा और इस्लाम विरोधी बयानबाज़ी बढ़ने का परिणाम है.

इससे पहले इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन की ओर से भी रामनवमी पर हुई हिंसा की आलोचना की गई थी.

ओआईसी ने कहा था, ''ओआईसी महासचिव इन उकसाने वाली हिंसक घटनाओं की निंदा करते हैं. ये हिंसक घटानाएं बढ़ते इस्लामोफ़ोबिया के ज्वलंत उदाहरण हैं. भारत में मुसलमानों को व्यवस्थित रूप से निशाने पर लिया जा रहा है. ओआईसी भारत से इस हिंसा में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग करता है. भारत मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उनके अधिकार के साथ मर्यादा की रक्षा करे.''

हालांकि, भारत ने इस पर पलटवार करते हुए इसे ओआईसी की सांप्रदायिक सोच और भारत-विरोधी एजेंडा बताया था.

भारत ने ओआईसी के बयान पर कहा था, "हम भारत के संबंध में ओआईसी की ओर से जारी बयान की निंदा करते हैं. ये उनके सांप्रदायिक सोच और भारत-विरोधी एजेंडे का एक और उदाहरण है. भारत विरोधी ताकतों के दबाव में आकर ओआईसी अपनी ही छवि खराब करता है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news