ताजा खबर

घर लौट रहे दो युवकों से नकदी, चैन लूटने वाले हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जुलूस भी निकला
27-May-2023 5:25 PM
घर लौट रहे दो युवकों से नकदी, चैन लूटने वाले हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जुलूस भी निकला
रायपुर, 27 मई। घर लौट रहे ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारियों से मारपीट कर नगदी व सोने का चैन चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 02 लोगो को गिरफ्तार कर पुलिस ने जुलूस निकाला ।
 
रमाकांत जगत ने  बी.एस.यू.पी. कालोनी सड्डू में रहता है तथा न्यू बस स्टैंड स्थित महिंद्रा बस सर्विस के ऑफिस में कार्य करता है। उसका साथी रियाज खान शक्ति नगर में रहता है। जो महिंद्रा बस सर्विस में टिकट बुकिंग एजेंट का कार्य करता है।  25 मई की रात ड्यिूटी के बाद जगत व रियाज खान एक साथ मोटर सायकल से अपने घर जा रहे थे।  मोटर सायकल को रियाज खान चला रहा था। रात  लगभग 11ः45 बजे दोनों कालीबाड़ी एटीएम के पास पहुंचे थे ।उसी समय मुकेश बनिया जिसे जगत पहचानता है, अपने साथियों के साथ आकर उनसे बिना कारण के  गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे मना करने पर मुकेश बनिया व साथी अपने पास रखे चाकू से जगत व रियाज खान के जांघ पर चाकू और ही रियाज खान के सिर में लकड़ी के बत्ता से भी मारकर चोट पहुंचाया। इस प कोतवाली में धारा 294, 323, 324, 356, 379, 506, 34 भा.द.वि. का अपराध  दर्ज किया गया। 
 
पुलिस ने रेड कर हिस्ट्रीशीटर मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया एवं किशन सागर उर्फ टेकचंद सागर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4,000/- रूपये, चाकू एवं लकड़ी का कुटेला* जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 
 
मुकेश बनिया थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली सहित अन्य थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों के लगभग 03 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।किशन सागर उर्फ टेकचंद सागर पूर्व में मारपीट के प्रकरण में थाना कोतवाली से जेल निरूद्ध रह चुका है तथा आरोपी किशन सागर के विरूद्ध थाना कोतवाली में पूर्व से मारपीट के 02 अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें वह फरार चल रहा था, इन अपराधों में भी आरोपी किशन सागर की गिरफ्तारी की जा रही है।*

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news