खेल

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को वनडे के लिए बेहतर विकेट मिलने की उम्मीद
15-Jul-2023 8:00 PM
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को वनडे के लिए बेहतर विकेट मिलने की उम्मीद

मीरपुर, 15 जुलाई। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला बल्लेबाजी के लिए बेहतर विकेट पर खेली जाएगी।

भारत ने टी20 श्रृंखला 2-1 से जीती लेकिन शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम की धीमी पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। भारतीय टीम ने दूसरे और तीसरे मैच में क्रमश: 95 और 102 रन बनाए जबकि बांग्लादेश ने पहले मैच में 114 रन बनाए थे।

हरमनप्रीत ने कहा कि वनडे टी20 की तुलना में अलग तरह का खेल है और उसमें बल्लेबाजों को मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा स्कोर बनाने के लिए धैर्य बरतना होता है।

हरमनप्रीत ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ हम जहां भी जाते हैं वहां अच्छे और दोनों टीम के लिए अनुकूल विकेट पर खेलना चाहते हैं लेकिन जितना मुझे पता है कल फिर से हमें उसी पिच पर खेलना होगा। उम्मीद है कि अंतिम दो मैचों में हमें बल्लेबाजी के लिए बेहतर विकेट मिलेगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ एशियाई परिस्थितियों में विकेट धीमा हो सकता है। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और हम इसके लिए तैयार हैं।’’

बांग्लादेश श्रृंखला जीत सकती थी लेकिन दूसरे टी20 मैच में उसकी टीम 96 रन के लक्ष्य तक भी नहीं पहुंच पाई थी। बांग्लादेश ने तीसरे मैच में जीत दर्ज की जिससे उसकी टीम का मनोबल बढ़ा होगा।

हरमनप्रीत को छोड़कर भारतीय टीम में लंबे शॉट खेलने वाली कोई खिलाड़ी नहीं है जिसका उसे टी20 श्रृंखला में खामियाजा भुगतना पड़ा। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स जैसे खिलाड़ियों को वनडे में अपनी पारी संवारने के लिए अधिक समय मिलेगा।

युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की फॉर्म पिछले कुछ समय से चिंता का विषय है और वह अच्छा प्रदर्शन करके अपने आलोचकों का मुंह बंद करने की कोशिश करेगी।

बांग्लादेश ने वनडे श्रृंखला के लिए शमीम अख्तर को टीम में शामिल किया है। उनके अलावा शोर्ना अख्तर, मारुफा अख्तर और सलमा खातून को भी टीम में लिया गया है।

टीम इस प्रकार हैं

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा।

बांग्लादेश : निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, फरगना हक, शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, लता मंडल, दिशा बिस्वास, मारुफा अख्तर, शर्मिन अख्तर, संजीदा अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, सलमा खातून , फाहिमा खातून, शमीमा सुल्ताना।

मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news