खेल

भारत की अयहिका ने वर्ल्ड नम्बर-26 लिली को चौंकाया, दिल्ली टीटीसी ने यू मुंबा टीटी को हराया
25-Jul-2023 1:17 PM
भारत की अयहिका ने वर्ल्ड नम्बर-26 लिली को चौंकाया, दिल्ली टीटीसी ने यू मुंबा टीटी को हराया

पुणे, 25 जुलाई । भारत की अयहिका मुखर्जी, जिनकी वैश्विक रैंकिंग 135 है, ने सोमवार को महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन के एक रोमांचक मुकाबले में दुनिया की 26वें नंबर की खिलाड़ी लिली झांग पर 2-1 से चौंकाने वाली जीत दर्ज की। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत दबंग दिल्ली टीटीसी ने यू मुंबा टीटी को 11-4 से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस फ्रेंचाइजी-बेस्ड लीग की शुरुआत 2017 में हुई थी और इसके प्रमोटर नीरज बजाज और वीटा दानी हैं। 
 
अयहिका ने हर अंक के लिए संघर्ष किया और अमेरिका की लिली के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल कर अपनी फ्रेंचाइजी की जीत की नींव रखी।
 
दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले गेम में कांटे की टक्कर देखने को मिली। लिली और अयहिका ने एक-एक अंक जीतने के लिए जान लगा दी। दोनों का बैकहैंड शानदार था। अंत में, हालांकि अमेरिकी खिलाड़ी को गोल्डन पॉइंट के आधार पर जीत मिली।
 
दोनों ने दूसरे गेम में भी अपना जुझारूपन जारी रखा। यह गेम गोल्डन पाइंट के माध्यम से अयहिका के पक्ष में गया। तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय पैडलर ने जबरदस्त मानसिक दृढ़ता दिखाई और एक बार फिर गोल्डन पाइंट के जरिए गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
 
इससे पहले, यू मुंबा टीटी के मानव ठक्कर दबंग दिल्ली टीटीसी के जॉन परसन के खिलाफ 0-3 से हार गए। मानव शुरुआत में ही लय में नहीं दिखे। इसका फायदा लेकर परसन शुरुआती गेम में जल्दी ही 10-2 पर पहुंच गए। इसके बाद हालांकि मानव ने दर्शकों को रोमांचित करते हुए लगातार छह अंक अर्जित किए। हालांकि, स्वीडिश पैडलर ने धैर्य बनाए रखते हुए सटीक फोरहैंड से पहला गेम 11-8 से जीत लिया।
 
दूसरे गेम में भी सूरत के पैडलर ने परसन को हर अंक के लिए पसीना बहाने पर मजबूर किया लेकिन  दबंग दिल्ली टीटीसी के खिलाड़ी ने इस गेम को 11-8 से अपने नाम कर लिया। परसन ने दोनों छोर पर अपने शानदार शॉट्स से अगला गेम भी 11-7 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
 
सत्यन गणशेखरन और बारबोरा बालाजोवा ने मुकाबले के तीसरे मैच, जो कि मिश्रित युगल था, में मानव और लिली को 2-1 से हराकर दबंग दिल्ली टीटीसी की बढ़त को मजबूत किया। पहला गेम यू मुंबा टीटी की जोड़ी के नाम 11-5 से रहा, लेकिन सत्यन और बारबोरा ने अगले दो गेम 11-5, 11-8 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
 
दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी कादरी अरुणा ने सत्यन को अंतिम से पहले वाले मुकाबले में, जो कि पुरुष एकल था, में 2-1 से हराया लेकिन यू मुंबा टीटी को हार से नहीं बचा सके। कादरी ने पहले दो गेम 11-6, 11-6 से जीते लेकिन बाद में सत्यन ने तीसरा गेम 11-8 से जीत लिया ।
 
मुकाबले का आखिरी मैच महिला एकल था, जिसमें श्रीजा अकुला ने दीया चितले को 3-0 (11-8, 11-9, 11-8) से हराकर दबंग दिल्ली टीटीसी की शानदार जीत तय कर दी।

मैच का परिणाम:
 
दबंग दिल्ली टीटीसी 11-4 यू मुंबा टीटी
जॉन परसन 3-0 मानव ठक्कर (11-8, 11-8, 11-7)
अयहिका मुखर्जी 2-1 लिली झांग (10-11, 11-10, 11-10)
सत्यन/बारबोरा 2-1 मानव/लिली (5-11, 11-5, 11-8)
सत्यन गणशेखरन 1-2 कादरी अरुणा (6-11, 6-11, 11-8)
श्रीजा अकुला 3-0 दीया चितले (11-8, 11-9, 11-8) (आईएएनएस)। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news