खेल

सीआरपीएफ खिलाड़ियों ने भारत के लिए जीते पांच स्वर्ण और एक रजत पदक
30-Jul-2023 10:29 PM
सीआरपीएफ खिलाड़ियों ने भारत के लिए जीते पांच स्वर्ण और एक रजत पदक

नयी दिल्ली, 30 जुलाई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के खिलाड़ियों ने कनाडा के विनिपेग में ‘वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स’ के शुरुआती दिन भारत के लिए पांच स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीते।

लुवांगथेम गुनाओ और एम धीरेन सिंह ने पुरुषों के ‘फिजिक एंड बाडीबिल्डिंग’ वर्ग में दो स्वर्ण पदक दिलाये जबकि रितु रानी ने महिलाओं की 59 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में एक और सोने का तमगा हासिल किया।

सीआरपीएफ के डीआईजी (खेल) अजय कुमार वशिष्ठ के अनुसार रोहित कुमार ने पुरुषों की 74 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक जीता।

उन्होंने कहा कि आठ महिलाओं सहित 19 सीआरपीएफ खिलाड़ी खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news