ताजा खबर

साव बने उप-मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मोहले, धरमलाल, अमर और धर्मजीत कतार में
14-Dec-2023 1:31 PM
साव बने उप-मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मोहले, धरमलाल, अमर और धर्मजीत कतार में

केबिनेट में भी प्रयोग किया गया तो निराश होना पड़ेगा समर्थकों को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 14 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बाद तुरंत बाद अरुण साव के उप-मुख्यमंत्री पद शपथ लेने से यह साफ हो गया है कि वे प्रदेश में दूसरे सबसे ताकतवर मंत्री रहेंगे। इसके साथ ही पुराने बिलासपुर जिले में पांच साल का खालीपन खत्म हो गया। इस चुनाव में भाजपा के चार और वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव जीता है। ऐसे में कयास लग रहा है कि अब इनमें से किसी और को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी या नहीं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बिलासपुर लोकसभा के सांसद रहते हुए मुंगेली जिले की लोरमी सीट से प्रचंड बहुमत से जीतने वाले अरुण साव के उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही बिलासपुर और मुंगेली क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इन जिलों से हजारों कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे। प्रदेश मंत्रिमंडल का गठन अभी होना बाकी है। बिलासपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ठाकुर भी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए उपयुक्त हैं। इसके अलावा मुंगेली जिले की दूसरी सीट से पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले सातवीं बार जीते हैं। सभी नेता काफी वरिष्ठ हैं और उनके समर्थक मंत्रिमंडल में इन सभी को देखने के इच्छुक हैं। मगर प्रदेश मंत्रिमंडल में कुल 13 की जगह है। इनमें से तीन शपथ ले चुके हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि ऐसी स्थिति में इस बात की गुंजाइश कम दिख रही है कि उक्त चारों नेताओं को एक साथ मंत्रिमंडल में जगह मिल पाए। इनमें से एक या दो नाम ड्रॉप किए जा सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री उप-मुख्यमंत्री पदों के लिए तीनों राज्यों में केंद्रीय नेतृत्व में नए चेहरों को मौका दिया है, इस तरह का प्रयोग मंत्रिमंडल के गठन में भी दिखाई दे सकता है। ऐसा यदि होता है तो संभव है कि बिलासपुर मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही की पूरी कमान सिर्फ अरुण साव के हाथ में छोडक़र किसी नए चेहरे को शामिल कर लिया जाए। बिलासपुर जिले की बेलतरा से सुशांत शुक्ला और जीपीएम की मरवाही सीट से प्रणव कुमार मरपच्ची पहली बार जीते हुए बीजेपी विधायक हैं।

मंत्रिमंडल के गठन की संभावित तारीख शनिवार 16 दिसंबर बताई गई है। कार्यकर्ताओं के अलावा मतदाता भी प्रतीक्षा कर रहे हैं कि इसमें शामिल होने वाले नामों का बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news