अंतरराष्ट्रीय

फिलीपीन संघर्ष में दो संदिग्ध विद्रोही मारे गए, दो सैनिक घायल
18-Jan-2024 12:46 PM
फिलीपीन संघर्ष में दो संदिग्ध विद्रोही मारे गए, दो सैनिक घायल

मनीला, 18 जनवरी । फिलीपीन के सैनिकों ने मध्य फिलीपींस के नेग्रोस ऑक्सिडेंटल प्रांत में एक झड़प में दो संदिग्ध विद्रोहियों को मार गिराया है। एक सैन्य रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सैन्‍य रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के सैनिकों और लगभग पांच विद्रोहियों के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह 6:45 बजे ला कैस्टेलाना शहर में लड़ाई हुई।

जवानों ने मुठभेड़ स्थल से एक एआर-15 राइफल, एक घरेलू बन्दूक, एक .45-कैलिबर पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार सुबह मध्य फिलीपींस के इलोइलो प्रांत में सैनिकों और एनपीए विद्रोहियों के बीच एक अलग झड़प में दो सैनिक घायल हो गए।

एनपीए विद्रोही 1969 से सरकारी सैनिकों से लड़ रहे हैं। वे अपने हमले ग्रामीण इलाकों पर केंद्रित करते हैं और सेना के साथ झड़पें करते हैं।

सैन्य आंकड़ों से पता चला है कि एनपीए में 2,000 सदस्य होने का अनुमान है। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news