खेल

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैपल-हैडली ट्रॉफी अब वनडे, टी20 दोनों फॉर्मेट में खेली जाएगी
19-Feb-2024 3:52 PM
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैपल-हैडली ट्रॉफी अब वनडे, टी20 दोनों फॉर्मेट में खेली जाएगी

क्राइस्टचर्च, 19 फरवरी। चैपल-हेडली ट्रॉफी, जो पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के विजेता को दी जाती थी, अब 50 ओवर और टी20 दोनों प्रारूपों में खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के साथ बुधवार से वेलिंग्टन में हो रही है।

चैपल-हेडली ट्रॉफी का नाम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इयान भाइयों ग्रेग-ट्रेवर चैपल और न्यूजीलैंड क्रिकेट राजवंश वाल्टर हेडली और बेटों बैरी, डेले और सर रिचर्ड के सम्मान में रखा गया है।

2004-05 में पुरुषों के वनडे क्रिकेट में ट्रांस-तस्मान वर्चस्व के प्रतीक के रूप में लॉन्च की गई। ट्रॉफी अब अपने प्रदर्शन और प्रोफ़ाइल को बढ़ाने के लिए 50-ओवर और टी20 दोनों प्रारूपों में खेली जाएगी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित इस बदलाव का चैपल और हेडली दोनों परिवारों ने समर्थन किया है।

सितंबर 2022 में केर्न्स में न्यूजीलैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास वर्तमान में चैपल-हेडली ट्रॉफी है, जो उसने सातवीं बार जीता है। न्यूजीलैंड ने चार मौकों पर ट्रॉफी जीती है।

तीन मैचों की टी20 सीरीज का शुरुआती मैच बुधवार को स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला जाएगा। इससे पहले शुक्रवार रात और रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में लगातार मुकाबले होंगे।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news