खेल

फैज फज़ल ने पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास
19-Feb-2024 5:51 PM
फैज फज़ल ने पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास

नागपुर, 19 फरवरी । विदर्भ के दो बार के रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान और सलामी बल्लेबाज फैज़ फ़ज़ल ने घोषणा की है कि वह प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ अपनी टीम के मैच के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

फज़ल की कप्तानी में विदर्भ ने 2017-18 में पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती थी। उस सीजन वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। खास बात यह है कि उन्होंने इस जीत को अगले सीजन फिर दोहराया और अपनी टीम को चैंपियन बनाया।

फज़ल ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए और मेहमान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला।

फैज़ फ़ज़ल ने कहा, "कल यानी मंगलवार को एक युग का अंत होगा जब मैं आखिरी बार नागपुर के मैदान पर कदम रखूंगा, जहां प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मेरी अविश्वसनीय यात्रा 21 साल पहले शुरू हुई थी। यह एक बेहद खास यात्रा रही है, जो यादगार यादों से भरी हुई है।

"भारतीय क्रिकेट टीम और विदर्भ दोनों का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। उन क्रिकेट जर्सियों को पहनना मुझे हमेशा बहुत गर्व से भर देता है। मेरी प्रिय नंबर 24 जर्सी को विदाई दे रहा हूं, जिसकी मुझे बहुत याद आएगी।

"मेरे सभी साथियों, फिजियो और प्रशिक्षकों का हार्दिक धन्यवाद। साथ ही ग्राउंड्समैन, परिवार, दोस्तों और समर्थकों ने मेरी इस यात्रा में मेरा हमेशा साथ दिया।"

फ़ज़ल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "जैसे ही एक अध्याय ख़त्म होता है, दूसरा इंतज़ार कर रहा होता है और अपने पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कहना मुझे मिश्रित भावनाओं से भर देता है। मैं आगे आने वाले नए रोमांचों को अपनाने के लिए उत्सुक हूं।"

अड़तीस वर्षीय खिलाड़ी लिस्ट ए (113 मैजों में 3,641 रन) और प्रथम श्रेणी प्रारूप (137 खेलों में 9183 रन, 24 शतक और 39 अर्द्धशतक) दोनों में विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इसके अलावा उन्होंने 66 टी20 मैचों में 1,273 रन बनाए हैं। वह 2009 से 2011 तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news