अंतरराष्ट्रीय

व्लादिमीर पुतिन के युद्ध से न केवल यूक्रेन बल्कि अमेरिका को भी खतरा: एंटनी ब्लिंकन
24-Feb-2024 4:33 PM
व्लादिमीर पुतिन के युद्ध से न केवल यूक्रेन बल्कि अमेरिका को भी खतरा: एंटनी ब्लिंकन

वाशिंगटन, 24 फरवरी । अमेरिकी विदेश विभाग के सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध से न केवल यूक्रेन बल्कि वाशिंगटन, नाटो सहयोगियों और मुक्त खुले अंतरराष्ट्रीय व्यापार को भी खतरा है।

यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की दूसरी वर्षगांठ पर, अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, "अमेरिका ने एक संप्रभु लोकतांत्रिक राष्ट्र की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सभी नाटो सदस्यों और जी 7 सहित 50 देशों का गठबंधन बनाया है। हम साथ मिलकर पुतिन के अपराधों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे।"

कीव के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह अपनी मातृभूमि की रक्षा में यूक्रेनी लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा रहेगा।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news