अंतरराष्ट्रीय

रिपब्लिकन प्राइमरी: ट्रम्प ने नामांकन पर पकड़ की मजबूत, दौड़ में बनी हैं हेली
25-Feb-2024 12:08 PM
रिपब्लिकन प्राइमरी: ट्रम्प ने नामांकन पर पकड़ की मजबूत, दौड़ में बनी हैं हेली

वाशिंगटन, 25 फरवरी । पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत और मैदान में एकमात्र अन्य उम्मीदवार निक्की हेली को दक्षिण कैरोलिना प्राइमरी में बड़े अंतर से हराकर व्हाइट हाउस के लिए रिपब्लिकन नामांकन पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। हालांकि अभी भी वह निर्णायक बढ़त हासिल नहीं कर सके हैं। उनकी प्रतिद्धंदी निक हेली अभी भी नामांकन की प्रतिस्पर्धा में शामिल हैं।

हालांकि रुझानों से यह माना जा रहा है कि अगर ट्रम्प को उनके खिलाफ चल रहे कुछ आपराधिक मामलों में उन्हें दोषी नहीं ठहराया जाता, तो उनका रिपब्लिकन उम्मीदवार बनना लगभग तय है। हालांकि हेली अभी भी दौड़ में शामिल हैं।

ट्रम्प ने शनिवार को अपने विजय भाषण में हेली का नाम नहीं लिया और प्रवासियों के लिए सीमा बंद करने के साथ-साथ रिपब्लिकन पार्टी में एकता और अमेरिका के लिए वैश्विक सम्मान बहाल करने की बात की, जो वह अक्सर दोहराते हैं।

हेली ने अपने भाषण में साफ कर दिया, वह हार नहीं मान रही हैं। उन्होंने कहा, “मैंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि दक्षिण कैरोलिना में चाहे कुछ भी हो जाए, मैं दौड़ना जारी रखूंगी। मैं अपनी बात पर कायम रहने वाली महिला हूं। मैं यह लड़ाई नहीं छोड़ रही हूं।"

हेली का गृह राज्य होने के नाते दक्षिण कैरोलिना को उनके लिए 'करो या मरो' की प्रतियोगिता के रूप में देखा जा रहा था, जहां वह पैदा हुईं, पली-बढ़ीं और एक राजनेता के रूप में दो-कार्यकाल की गवर्नर रहीं। ऐसा कहा गया कि गृह राज्य में हार उनके अभियान के लिए घातक होगी। हालांकि हेली ने पहले ही कहा था कि आज रात प्राइमरीज़ में चाहे कुछ भी हो जाए, वह दौड़ में बनी रहेंगी।

इस रिपोर्ट के समय तक वोटों की गिनती जारी थी। ट्रंप करीब 59 फीसदी वोटों के साथ आगे थे और हेली को करीब 40 फीसदी वोट मिले थे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news