खेल

52वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबाल के प्री-क्वाार्टर फाइनल में छग टीम
10-Mar-2024 2:00 PM
52वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबाल के प्री-क्वाार्टर फाइनल में छग टीम

रायपुर, 10 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य हैंडबाल एसोसिएशन ने बताया कि उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ द्वारा हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में 52वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 11 मार्च 2024 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य की 20 सदस्यीय महिला हैंडबाल टीम भाग ले रही है।

एसोसिएशन ने बताया कि  लीग काम नॉकऑउट बेसिस पर मैचेस खेले जा रहे है जिसमे छत्तीसगढ़ महिला हैंडबॉल टीम को ग्रुप ॥ में रखा गया है। ग्रुप ॥ में छत्तीसगढ़ टीम के साथ बिहार, आंध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की टीमें शामिल है। दिनांक 07 मार्च 2024 को को छत्तीसगढ़ का पहला मैच बिहार के साथ खेला गया था जिसमे बिहार की टीम मध्यांतर तक 10 - 08 गोलों से आगे चलते हुए 23 - 17 गोलों से मैच पर अपना कब्ज़ा किया। 

एसोसिएशन ने बताया कि छत्तीसगढ़ का दूसरा मैच मध्य प्रदेश के साथ खेला गया जिसमे छत्तीगढ़ ने मध्यप्रदेश को 23 - 17 गोलों से पराजित किया, मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ की टीम 12 - 05 गोलों से आगे थी।  छत्तीसगढ़ की तरफ से दिल्ना जॉर्ज ने 06 गोल, मुकेश्वरी ने 06 गोल, डी. रजनी ने 03 गोल एवं प्रिया ने 03 गोल किये। 

एसोसिएशन ने बताया कि छत्तीसगढ़ का तीसरा मैच आँध्रप्रदेश के साथ खेला गया जिसमे छत्तीसगढ़ ने आँध्रप्रदेश को 29 - 09 गोलों से पराजित करते हुए प्री क्वार्टरफईनल में प्रवेश किया, मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ की टीम 20 - 03 गोलों से आगे थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news