अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान की नई सरकार में इशाक़ डार बने विदेश मंत्री, जानिए कौन हैं
12-Mar-2024 8:31 AM
पाकिस्तान की नई सरकार में इशाक़ डार बने विदेश मंत्री, जानिए कौन हैं

पाकिस्तान की नई सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है.

सोमवार को शहबाज़ शरीफ़ सरकार की 19 सदस्यीय कैबिनेट ने शपथ ली. इसी के साथ देश का नया विदेश मंत्री पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के नेता इशाक़ डार को बनाया गया है.

डार पाकिस्तान के वित्त मंत्री रह चुके हैं. देश में गहराते आर्थिक संकट के बीच उन्हें विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है.

पीएमएल-एन की सरकार में मुख्य सहयोगी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने कैबिनेट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था.

पिछली शहबाज़ शरीफ़ सरकार में पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी विदेश मंत्री थे.

73 साल के डार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और काफ़ी सधे हुए नेता है. वो नवाज़ शरीफ़ के रिश्तेदार भी हैं और क़रीबी भी.

डार चार बार देश के वित्त मंत्री रह चुके हैं. माना जा रहा है किदेश की कूटनीति में अर्थशास्त्र की भूमिका को प्रभावी बनाने के इरादे से उन्हें ये मंत्रालय दिया गया है.पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से एक और डील करने की कोशिश कर रहा है ऐसे में डार का इस पद पर आना अहम है.

पाकिस्तान की कोशिश है कि अधिक से अधिक विदेशों से धन जुटाया जा सके ताकि देश आर्थिक संकट से निपट सके.

रॉयटर्स से बात करते हुए डार ने कहा था, “आर्थिक कूटनीति आज के समय की मांग है.” (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news