खेल

वुडबाल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने जीता गोल्ड, बिलासपुर की पूजा जाएगी हांगकांग
15-Mar-2024 2:07 PM
वुडबाल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने जीता गोल्ड, बिलासपुर की पूजा जाएगी हांगकांग

  18 वां राष्ट्रीय सीनियर वुडबॉल टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ को मिले, 4 स्वर्ण, एक रजत मेडल  

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 मार्च। बिलासपुर की पूजा साहू हांगकांग में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय वुडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने हांगकांग जाएंगी।

नागपुर के आरटीएम यूनिवर्सिटी ग्राउंड में 8-12 मार्च तक नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़ महिला वुडबॉल टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने महाराष्ट्र की टीम को 10 अंकों से पछाड़ कर यह टूर्नामेंट जीता ।

 

वुडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र वुडबॉल मार्च एयोसिएसन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस आयोजन में 23 राज्यों के 475 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुषों के स्ट्रोक में महाराष्ट्र विजयी रहा। छत्तीसगढ़ की महिलाओं की टीम ने कुल 5 मेडल हासिल किए। इनमें पूजा चौधरी, बिलासपुर की पूजा साहू, अनामिका शुक्ला, दुर्गा भोरहार, प्रज्ञा साहू व मनुप्रिया खेमका ने स्वर्ण पदक जीता। महिला उबल्स मे पूजा साहू और मनुप्रिया खेमका ने स्वर्ण पदक जीता । मिक्स डबल्स में अनामिका शुक्ला और देवेन्द्र सिंह राठौर ने सिल्वर पदक तथा पूजा साहू और लोकेश कुमार साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पुरुष डबल्स में श्रृंगी शर्मा और विपुल कुमार दास ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इस जीत पर छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, संरक्षक विजय बघेल, कोच अजय कुमार चौधरी, सेक्रेटरी जितेन्द्र कुमार पटेल तथा साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news