अंतरराष्ट्रीय

2023 में चीन में विदेशी व्यापार में 6 लाख से अधिक उद्यमों की भागीदारी
17-Mar-2024 5:03 PM
2023 में चीन में विदेशी व्यापार में 6 लाख से अधिक उद्यमों की भागीदारी
बीजिंग, 17 मार्च । चीन के सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन द्वारा 16 मार्च को पुष्टि की गई कि पिछले साल चीन में 6 लाख 45 हज़ार उद्यमों की विदेशी व्यापार में भागीदा बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)। चीन के सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन द्वारा 16 मार्च को पुष्टि की गई कि पिछले साल चीन में 6 लाख 45 हज़ार उद्यमों की विदेशी व्यापार में भागीदारी रही। सीमा शुल्क के सामान्य प्रशासन के प्रवक्ता के मुताबिक, सीमा शुल्क का सामान्य प्रशासन उद्यमों के विदेशी व्यापार व्यवसाय के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए स्मार्ट साधनों का उपयोग कर रहा है। वर्तमान में शांगहाई शहर में यांगशान पोर्ट के चौथे चरण और क्वांगचोउ शहर के नानशा पोर्ट के चौथे चरण समेत कई पोर्टों में स्मार्ट पोर्ट के विकास और कंटेनर टर्मिनलों को ऑटोमेटिक बनाने में सफल रहा है, जिनमें मानव रहित लोडिंग एवं अनलोडिंग और चालक रहित परिवहन जैसे स्वचालित सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। वहीं, वर्तमान में सीमा शुल्क का सामान्य प्रशासन कंपनियों को व्यवसाय को अधिक सुविधाजनक, कुशलतापूर्वक और सटीक रूप से संभालने में मदद करने के लिए एआई जैसी नई तकनीकों का उपयोग कर रहा है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news