खेल

18 से 25 मार्च तक आयोजित होगी सब जूनियर बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप
18-Mar-2024 5:10 PM
18 से 25 मार्च तक आयोजित होगी सब जूनियर बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप

नई दिल्ली, 18 मार्च । बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) 18 से 25 मार्च तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीसरी सब जूनियर बॉयज और गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन करेगा।

प्रतियोगिता में जूनियर मुक्केबाज भाग लेंगे जो 14 वेट कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से किया जाएगा। ड्रॉ समारोह 18 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जबकि मैच 19 मार्च से खेले जाएंगे।

बीएफआई महासचिव हेमंत कुमार कलिता ने कहा, "तीसरी सब जूनियर लड़के और लड़कियों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024 देश के युवा मुक्केबाजों के लिए एक अच्छा अवसर है। इन उभरते मुक्केबाजों को बहुत जरूरी अनुभव देना महत्वपूर्ण है। हम उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और चमकने के लिए एक मंच प्रदान करने में प्रसन्न हैं।"

लड़के 35 किग्रा, 37 किग्रा, 40 किग्रा, 43 किग्रा, 46 किग्रा, 49 किग्रा, 52 किग्रा, 55 किग्रा, 58 किग्रा, 61 किग्रा, 64 किग्रा, 67 किग्रा, 70 किग्रा और प्लस 70 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। जबकि लड़कियों के वर्ग में 33 किग्रा, 35 किग्रा, 37 किग्रा, 40 किग्रा, 43 किग्रा, 46 किग्रा, 49 किग्रा, 52 किग्रा, 55 किग्रा, 58 किग्रा, 61 किग्रा, 64 किग्रा, 67 किग्रा और प्लस 67 किग्रा की प्रतिस्पर्धा होगी।

यह प्रतियोगिता बड़े मंच पर मुक्केबाजी के विकास के लिए जमीनी स्तर को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

साल की शुरुआत में टूर्नामेंट होने से मुक्केबाजों को पूरे वर्ष अभ्यास करने और अपने कौशल विकसित करने के लिए अधिक समय मिलेगा, जिससे उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित होने में मदद मिलेगी।

प्रतियोगिता के पिछले संस्करण में, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) और हरियाणा को लड़के और लड़की वर्ग में चैंपियन का ताज पहनाया गया था।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news