खेल

भारतीय ओलंपिक संघ ने भंग की कुश्ती की एडहॉक कमेटी
18-Mar-2024 7:04 PM
भारतीय ओलंपिक संघ ने भंग की कुश्ती की एडहॉक कमेटी

नई दिल्ली, 18 मार्च । भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के लिए बनी एडहॉक कमेटी को भंग करने की घोषणा की।

बयान में कहा गया है, "यह निर्णय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा डब्ल्यूएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने और आईओए द्वारा नियुक्त एडहॉक कमेटी की देखरेख में चयन परीक्षणों के सफल समापन के बाद लिया गया है।

"आईओए ने अपने बयान में बताया कि 27 दिसंबर 2023 को एडहॉक कमेटी बनाई गई थी। उसे अब तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, अब एडहॉक कमेटी के माध्यम से डब्ल्यूएफआई की गतिविधियों को चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है।"

"हालांकि, जैसा कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू द्वारा निर्देश दिया गया है, यह जरूरी है कि डब्ल्यूएफआई दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की चिंताओं को दूर करने और यूडब्ल्यूडब्ल्यू और अन्य द्वारा निर्धारित सभी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द एक सुरक्षा समिति/अधिकारी नियुक्त करे।"

"इसके अलावा, डब्ल्यूएफआई को स्थापित प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों के अनुसार समयबद्ध तरीके से एथलीट आयोग के चुनाव कराने का भी निर्देश दिया गया है। डब्ल्यूएफआई के निर्णय लेने की प्रक्रिया में एथलीटों के प्रतिनिधित्व और भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए यह कदम आवश्यक है।"

"डब्ल्यूएफआई को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा डब्ल्यूएफआई के संचालन के प्रबंधन के लिए एडहॉक कमेटी को दिए गए ऋण को चुकाने का भी निर्देश दिया गया है। सभी संबंधितों से अनुरोध है कि इस आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। इसे आईओए अध्यक्ष की मंजूरी से जारी किया गया है।''

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news