अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बने तो क्या विवेक रामास्वामी को उपराष्ट्रपति बनाएंगे?
19-Mar-2024 9:50 AM
ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बने तो क्या विवेक रामास्वामी को उपराष्ट्रपति बनाएंगे?

रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की कोशिश कर चुके विवेक रामास्वामी उपराष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप की पसंद नहीं हैं.

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप अगर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने में दोबारा सफल रहे, तो वे रामास्वामी की जगह किसी और को उपराष्ट्रपति बना सकते हैं.

इसके अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने विवेक रामास्वामी से निजी तौर पर कह दिया है कि वे उपराष्ट्रपति पद के लिए उनकी पसंद नहीं हैं.

हालांकि इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विवेक रामास्वामी के संवाद कौशल और भारतीय मूल के अमेरिकी होने के कारण उन्हें होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय का मंत्री बनाया जा सकता है.

रामास्वामी को यह ज़िम्मेदारी मिलने पर आप्रवासन नीति को लेकर अमेरिकी सरकार की आलोचना से निपटने में मदद मिल सकती है.

रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए तीसरी बार उम्मीदवार बनने में सफल रहने के बाद ट्रंप ने हाल में अपने सहयोगियों से इस बात पर चर्चा की थी कि सरकार बनने में किन्हें कौन सा पद दिया जाएगा.

इसी दौरान रामास्वामी के नाम पर भी विचार किया गया था. इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने बताया है कि वफादारी, वैचारिक मेल और वोट जुटाने की काबिलियत के आधार पर ट्रंप विभिन्न पद के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार कर रहे हैं.

बताया गया ​है कि डग बरगम, एलिस स्टेफेनिक और रॉबर्ट लाइटहाइजर कैबिनेट पोस्ट के लिए ट्रंप और उनकी टीम की पसंद है.

बताया गया है कि ट्रंप ऐसे शख़्स को उपराष्ट्रपति बनाना चाहते हैं, जो लाइमलाइट से प्रभावित न हो, बल्कि राष्ट्रपति जो बाइडन के ख़िलाफ़ चुनाव जीतने में उनकी मदद करे.

ट्रंप के क़रीबियों के अनुसार, अभी जो भी नाम चर्चा में हैं, उनमें से कोई भी उपराष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप की पसंद नहीं हैं. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news