खेल

मुक्केबाजी: तीसरे सब जूनियर नेशनल में हरियाणा, पंजाब की शानदार शुरुआत
20-Mar-2024 2:47 PM
मुक्केबाजी: तीसरे सब जूनियर नेशनल में हरियाणा, पंजाब की शानदार शुरुआत

नई दिल्ली, 20 मार्च । ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही तीसरी सब जूनियर नेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पहले दिन हरियाणा के छह लड़के और पंजाब की चार लड़कियां जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गए।

हरियाणा के लिए, उदय सिंह (37 किग्रा) ने झारखंड के योराज पर 5-0 की शानदार जीत के साथ दिन की विजयी शुरुआत की।

अपना दबदबा जारी रखते हुए, देव (43 किग्रा) और संचित जयनी (46 किग्रा) ने भी क्रमशः मिजोरम के वीएल रोहलुजुआला और महाराष्ट्र के सनी यादव के खिलाफ 5-0 से समान जीत हासिल की।

रवि सिहाग (49 किग्रा), लक्ष्य (52 किग्रा), नमन (58 किग्रा) हरियाणा के अन्य मुक्केबाज थे, जिन्होंने अपने-अपने मुकाबलों में जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।

लड़कों के वर्ग में पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के चार-चार मुक्केबाजों ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया।

इस बीच, जूनियर लड़कियों के मुकाबलों में पंजाब की मुक्केबाजों ने अपना दबदबा बनाया और चार में से तीन में आरएससी (रेफरी स्टॉप्स कॉन्टेस्ट) जीत हासिल की।

अम्प्रीत (35 किग्रा) ने कर्नाटक की स्पूर्ति वाली को 5-0 से हराकर अपना मुकाबला जीता और पंजाब को दिन की पहली जीत दिलाई।

अनामिका (43 किग्रा) ने मेघालय की डॉल्सी एमिलिया के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन किया, लेकिन मैच के अंतिम दौर में रेफरी ने मुकाबला रोक दिया। बाद में, अफ़्सा (46 किग्रा) और कुलप्रीत (49 किग्रा) ने क्रमशः पहले और दूसरे दौर में आरएससी से आसान जीत दर्ज की।

उत्तर प्रदेश के लिए अवंतिका (55 किग्रा) और मेहुल मलिक (64 किग्रा) भी अगले दौर में पहुंच गए।

सब जूनियर नेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप का फाइनल 25 मार्च को खेला जाएगा।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news