राष्ट्रीय

तमिलनाडु वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान किया तेज
06-Apr-2024 12:35 PM
तमिलनाडु वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान किया तेज

चेन्नई, 6 अप्रैल । तमिलनाडु वन विभाग ने 2 अप्रैल को मयिलादुथुराई शहर के पास देखे गए तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। वन विभाग ने तेरह टीमें गठित की हैं। हालांकि, तेंदुए का शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है।

विभाग ने तेंदुए का पता लगाने के लिए एक इंफ्रारेड ड्रोन भी तैनात किया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

वन अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि जानवर के पग चिह्न अरोकियाथापुरम गांव में पाए गए हैं। विभाग ने मयिलादुथुराई और आसपास के गांवों अरोकियाथापुरम, सेमंगुलम, ऊरकुडी और सीथारकाडु में 16 कैमरे लगाए हैं।

ग्रामीणों ने गुरुवार रात सीतारकुडी गांव में कथित तौर पर तेंदुए द्वारा मारी गई एक बकरी का शव देखा था। वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बकरी को तेंदुए ने ही मारा है।

तेंदुए के चलते मयिलादुथुराई और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। स्कूलों को बंद कर दिया गया है और जिन स्कूलों में दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गई हैं, उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है।

इस बीच, मयिलादुथुराई जिला कलेक्टर, ए.पी. महाभारती ने लोगों से विशेष टीमों की गतिविधियों को बाधित न करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने शोर मचाया था और कहा कि इससे तलाशी अभियान बाधित होगा।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news