राष्ट्रीय

भाजपा का गठन किसी को ‘पीएम‘ या ‘सीएम’ बनाने के लिए नहीं हुआ था, इसलिए पार्टी कभी बंटी नहीं: फडणवीस
06-Apr-2024 2:31 PM
भाजपा का गठन किसी को ‘पीएम‘ या ‘सीएम’ बनाने के लिए नहीं हुआ था, इसलिए पार्टी कभी बंटी नहीं: फडणवीस

नागपुर,6 अप्रैल  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना किसी को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं की गई थी और इसलिए पार्टी को कभी भी आंतरिक विभाजन का सामना नहीं करना पड़ा।

फडणवीस ने दावा किया कि उनकी पार्टी देश के इतिहास में एकमात्र ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है, जो कभी बंटी नहीं।

उन्होंने भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सिपाही’ के तौर पर काम करने को कहा।

उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक सभी ने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है।

फडणवीस ने कहा कि भाजपा नेता कभी भी खुद तक सीमित या स्वार्थी नहीं रहे।

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह पार्टी कभी भी किसी को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं बनाई गई थी, बल्कि इसकी स्थापना एक ऐसी विचारधारा के लिए की गई थी, जो देश के हितों की सेवा करे। इस पार्टी ने सदैव अपनी विचारधारा के अनुरूप कार्य किया और इसमें कभी फूट नहीं पड़ी।’’

हाल के वर्षों में बाल ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) आंतरिक उथल-पुथल के बाद बंट गई थी।

फडणवीस ने बाद में कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में विपक्षी गुटों महा विकास आघाडी (एमवीए) और ‘इंडिया’ पर कटाक्ष किया तथा उनकी तुलना एक ऐसी रेलगाड़ी से की जिसमें इंजन तो है लेकिन डिब्बे नहीं हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘(विपक्षी गठबंधन के) घटक दलों के बीच कोई तालमेल नहीं है और सभी अपना-अपना राग अलाप रहे हैं।’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news