खेल

दिल्ली के सहायक कोच आमरे ने कहा, बल्लेबाजों पर गर्व है
08-Apr-2024 4:06 PM
दिल्ली के सहायक कोच आमरे ने कहा, बल्लेबाजों पर गर्व है

मुंबई, 8 अप्रैल । वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 के अपने पांचवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 29 रन से हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 234/5 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद पृथ्वी शॉ और अभिषेक ने दिल्ली की पारी संभाली लेकिन टारगेट बड़ा होने के कारण उनकी मेहनत भी फीकी रही।

मगर ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच में दिल्ली की उम्मीद जगाईं। बेशक दिल्ली की टीम को जीत नहीं मिली लेकिन 25 गेंदों में 71 रनों की नाबाद तूफानी पारी के बाद स्टब्स फैंस के लिए हीरो रहे।

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा, "इस प्रारूप में हमेशा आखिरी पांच ओवर महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी पूरी कोशिश मुंबई को 200 से कम पर रोकने की थी, लेकिन आपको इसका श्रेय रोमारियो शेफर्ड को देना होगा। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो सराहनीय है।"

उन्होंने आगे कहा, "कुल मिलाकर यह एक अच्छा मुकाबला था। हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की उस पर मुझे गर्व है। मुझे लगता है कि 19वें ओवर तक हमारा स्कोर 201 के आसपास ही था।"

अब तक पांच में से चार मैच हारने के बाद आमरे ने कहा, "हमें इस विशेष टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करनी होगी, लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की कमी ने हम पर असर डाला है। पहले मैच में इशांत केवल दो ओवर फेंक सके, फिर मुकेश घायल हो गए। कुलदीप ने पिछले तीन मैच नहीं खेले, जबकि मार्श भी चोटिल हैं। इसका कुल मिलाकर हमारे प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा है।"

दिल्ली कैपिटल्स अपने अगले मैच में शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स से भिड़ेगी।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news