राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने दिया इस्तीफा
09-Apr-2024 2:40 PM
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने दिया इस्तीफा

भोपाल, 9 अप्रैल । मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे की वजह उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारी और पिता के लोकसभा चुनाव लड़ने को बताया है।

भूरिया ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को लिखे पत्र में कहा है कि उनके पिता कांतिलाल भूरिया रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। इस कारण वे संगठन के लिए ज्यादा समय नहीं दे पा रहे हैं। लिहाजा वे अपना पद छोड़ना चाहते हैं।

वहीं डॉ भूरिया ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश भी भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है, "पिछले कई दिनों से मैं इस बात पर मंथन कर रहा हूं कि लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे पिता का भी चुनाव होने के कारण मैं मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन में समय नहीं दे पा रहा हूं।

ऐसे में मेरा व्यक्तिगत मानना है कि यह संगठन और संगठन के साथियों के साथ न्याय नहीं होगा। भारतीय युवा कांग्रेस ने मुझ जैसे एक आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों सहित प्रदेश अध्यक्ष बनाया, फिर विधानसभा का टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया, विधायक भी बनने का मौका दिया अब मेरे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के परिवारों के बीच समय देना मेरी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। साथ ही रतलाम-झाबुआ सीट पर स्वयं मेरे पिता चुनाव लड़ रहे हैं तो क्षेत्र में समय देना और अपने कार्यकर्ताओं के बीच रहना ही मेरी प्राथमिकता है।"

 ( आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news