खेल

सीएसके की कप्तानी में बदलाव पर ऋतुराज ने कहा, 'मुझे इसमें कुछ अलग नहीं करना है'
09-Apr-2024 3:07 PM
सीएसके की कप्तानी में बदलाव पर ऋतुराज ने कहा, 'मुझे इसमें कुछ अलग नहीं करना है'

चेन्नई, 9 अप्रैल। कोलकाता नाइट राइडर्स पर सात विकेट से जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि वह सिर्फ इसलिए कुछ भी बदलना नहीं चाहते, क्योंकि वह अब कप्तान हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। इसके साथ ही गत चैंपियन चेन्नई ने आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी घरेलू जीत दर्ज की।

रवींद्र जडेजा (3-18) के प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की। साथ ही तुषार देशपांडे (3-33) और मुस्तफिजुर रहमान (2-22) के स्पेल ने जडेजा का पूरा साथ दिया।

गायकवाड़ ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ''मैं कुछ अलग नहीं करना चाहता था। बस चीजों को वैसे ही रखना चाहता हूं जैसी वो हैं। सीएसके की संस्कृति को मूल रूप से जारी रखना चाहता हूं। यही है जो मुझे महसूस होता है। हमें जो सफलता मिली है, जो चीजें हम कर रहे हैं, मैं उसमें रत्ती भर भी बदलाव नहीं करना चाहता।"

"मैं बस अपने फैसले खुद लेना चाहता हूं और जितना संभव हो उतनी आजादी देना चाहता हूं। जब से मैं सीएसके में शामिल हुआ हूं तब से यही हो रहा है। वास्तव में कुछ भी नहीं बदला है और मैं इसका आनंद ले रहा हूं।''

गायकवाड़ ने पांच पारियों में 117.42 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं। इस सीजन में ओपनिंग में उनका साथ रचिन रवींद्र दे रहे हैं, जो अपना डेब्यू सीजन खेल रहे हैं।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news