ताजा खबर

बस्तर में कल मतदान, करीब 2 सौ पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील, सुरक्षाबल तैनात
18-Apr-2024 10:11 PM
बस्तर में कल मतदान, करीब 2 सौ पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील, सुरक्षाबल तैनात

  पांच विधानसभा में सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/रायपुर, 18 अप्रैल।
प्रदेश की बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा। इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी है। बस्तर और जगदलपुर विधानसभा को छोडक़र बाकी पांच विधानसभा में सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग होगी। विशेषकर बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, और दंतेवाड़ा के अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

प्रदेश की एकमात्र बस्तर सीट है जहां पहले चरण में वोटिंग हो रही है। बाकी सीटों पर दूसरे और तीसरे चरण में क्रमश: 26 अप्रैल व 7 मई को वोटिंग होगी। बस्तर में पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा व भाजपा के महेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला है। वैसे तो कुल मिलाकर 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 

बस्तर लोकसभा में कुल मिलाकर 1961 पोलिंग स्टेशन हैं। जिनमें से 196 पोलिंग स्टेशन अत्यंत संवेदनशील है। इनमें बीजापुर में 67, बस्तर में 43, सुकमा में 28, कोंडागांव में 3, नारायणपुर में 24, और दंतेवाड़ा में 31 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन हैं। यहां बीएसएफ और सीआरपीएफ के साथ-साथ डीआरजी के जवानों की तैनाती की गई है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने मीडिया से चर्चा में बताया कि कोण्डागांव, नारायणपुर, जगदलपुर (कुल 72 मतदान केन्द्रों के लिए), चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। बाकी बस्तर और जगदलपुर के 175 मतदान केन्द्रों में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। 

इस बार 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों की तुलना में 71 हजार अधिक है। 

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों में 17 अप्रैल 2024 की स्थिति में कुल 219 मतदाताओं (135 - 85़ आयुवर्ग एवं 84 - दिव्यांग) को घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों में कुल 2188 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है। 

उन्होंने बताया कि बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 1603 सेवा मतदाताओं को ईटीपीबी जारी किया गया है जिसकी वापसी डाक विभाग के माध्यम से प्रत्येक दिवस रिटर्निंग ऑफिसर, बस्तर को मुख्यालय जिले में हो रही है। 17 अप्रैल 2024 की स्थिति में सेवा मतदाताओं के कुल 140 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इस चरण में कुल 61 मतदान केन्द्रों को वेर्नेबल एवं 196 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है, इन मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त सुरक्षा हेतु सीओपीएफ डेवलपमेंट/ वेबकास्टिंग/ वीडियोग्राफ, माइक्रोसर्वर की व्यवस्था की गयी है। 

मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के लिये मतदान दलों के अलावा 307 सेक्टर ऑफिसर लगाये गये है। जो प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराएंगे। 

प्रथम चरण के कुल 1961 मतदान केन्द्रों में से 811 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है, जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग उन मतदान केन्द्रों पर नजर रखेगा। 

मतदाता मतदान केन्द्र में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। मतदाता वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में निम्नानुसार दस्तावेज प्रस्तुत कर सकेंगे। इनमें  आधार कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस,  पेन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, और अन्य।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news