ताजा खबर

कोरबा-कोचुवेलि के बीच एक्सप्रेस 22 मई तक रद्द
24-Apr-2024 12:36 PM
कोरबा-कोचुवेलि के बीच एक्सप्रेस 22 मई तक रद्द

विशाखापट्टनम रूट की आठ ट्रेन रायपुर-नागपुर होकर चलेंगीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 24 अप्रैल। दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए एक मई, चार मई,  08, 11, 15, 18 एवं 22 मई को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 29 अप्रैल, 02, 06, 09, 13, 16 एवं 20 मई  को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसके अलावा इन आठ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा-

28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

02, 09 एवं 16 मई को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई,  को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई,  को पुरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

01, 08 एवं 15 मई,  को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम -विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

29 अप्रैल, 03, 06, 10, 17 एवं 20 मई,  को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

28 अप्रैल, 01, 05, 08, 15 एवं 19 मई,  को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम -विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news