मनोरंजन

प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची 'मनिहार' की स्टारकास्ट, अपने किरदारों से उठाया पर्दा
07-Jun-2024 1:46 PM
प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची 'मनिहार' की स्टारकास्ट, अपने किरदारों से उठाया पर्दा

लखनऊ, 7 जून । सोशल-कॉमेडी फिल्म 'मनिहार' काफी चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची और लोगों से फिल्म को देखने के लिए कहा। फिल्म को जय श्री मूवी प्रोडक्शन्स द्वारा बनाई गई है। इवेंट में मौजूद फिल्म में लीड रोल निभा रहे एक्टर पंकज बैरी और एक्ट्रेस रोशनी रस्तोगी ने कहानी और अपने-अपने किरदारों के बारे में बात की। एक्टर पंकज बैरी ने कहा, ''फिल्म की कहानी काफी सिंपल है। इसमें एक मनिहार की कहानी है, जो गांव-गांव जाकर चूड़ियां बेचता है। कहानी के आगे बढ़ने पर उसकी एक मुलाकात सावित्री नाम की लड़की से होती है, जिससे उसे प्यार हो जाता है। वहीं उसे आगे चलकर आंखों में दिक्कत होती है।'' ''जब वह गांव के झोलाछाप डॉक्टर के पास जाता है, तो वह बताता है कि उसकी आंखों की रोशनी चली गई है। फिर वह शहर के किसी सरकारी अस्पताल में जाता है, जहां डॉक्टर उसे बताते हैं कि उसकी आंखें ठीक हो जाएंगी।''

उन्होंने बताया कि फिल्म में उन्हें सावित्री से शादी करने के लिए उसके भाई से कुश्ती लड़नी पड़ती है, क्योंकि जीतने पर ही शादी हो सकती है। वहीं किरदार निभाते वक्त आई चुनौतियों के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा कि मैं गांव से हूं, मैंने खेती, हल वगैरह चलाए हैं। इसलिए अपने किरदार को निभाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं आई। लेकिन ब्लाइंडनेस की एक्टिंग करना चुनौतीपूर्ण था। इसमें काफी बारीकियां चाहिए। एक्ट्रेस रोशनी रस्तोगी ने सावित्री किरदार के बारे में कहा, ''फिल्म में मेरा किरदार गांव की सीधी-सादी लड़की का है। गांव में रहने के कारण वह अपने सपनों को उड़ान नहीं दे पा रही है।

उसे ऐसे जीवनसाथी की जरूरत है, जो उसके सपनों को समझे। इस बीच उसकी जिंदगी में मनिहार आता है, जिससे उसे प्यार हो जाता है। घरवालों को जब मनिहार के रतौंधी बीमारी के बारे में पता चलता है, तो वह इस शादी के खिलाफ होते हैं।'' उन्होंने आगे बताया, ''रतौंधी बीमारी होने के बावजूद वह मनिहार का साथ नहीं छोड़ती और न ही परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाती है। यह मनिहार और सावित्री की बेहद खूबसूरत सी लव स्टोरी है।'' एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं शुरू से ही शहर में रही हूं, मैं अपने जीवन में कभी गांव नहीं गई। लेकिन जब मैं फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गांव गई तो मुझे काफी अच्छा लगा। वहां मुझे सब एक परिवार की तरह लग रहे थे। मैं अपने किरदार में इस कदम डूब गई थी कि मुझे लगा कि मैं असल जिंदगी में भी सावित्री हूं।'' यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news