ताजा खबर

राजस्थान: भजन लाल शर्मा कैबिनेट से किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफ़ा
05-Jul-2024 9:16 AM
राजस्थान: भजन लाल शर्मा कैबिनेट से किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफ़ा

-मोहर सिंह मीणा

राजस्थान की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. एक टीवी चैनल से बात करते हुए गुरुवार को डॉ किरोड़ी लाल ने इस्तीफ़ा देने की बात बताई.

डॉ किरोड़ी लाल के एक क़रीबी शख्स ने नाम ना छापने की शर्त पर बीबीसी से कहा है, "डॉ किरोड़ी लाल ने बीस जून को ही इस्तीफ़ा सौंप दिया था. लेकिन इस्तीफ़े देने के मामले को पार्टी और किरोड़ी लाल ने सार्वजनिक नहीं किया था."

“हालांकि,अभी उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं हुआ है.”

वह बीते कई दिनों से अपने कार्यालय नहीं जा रहे थे और बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में भी नहीं पहुंचे.

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान डॉ किरोड़ी लाल ने दौसा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें जिन सीटों की जिम्मेदारी मिली है,यदि इनमें से एक भी सीट बीजेपी हारती है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी 11 सीटों पर हारी थी,इनमें अधिकतर वह सीटें हैं जहां किरोड़ी लाल ने प्रचार किया था. परिणाम आने के बाद से ही माना जा रहा था कि किरोड़ी लाल मंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे.

इस्तीफ़ा देने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,“रघुकुल रीति सदा चलि आई,प्राण जाएं पर वचन न जाई.”

इस्तीफ़ा देने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने मीडिया से कहा है कि वह मुख्यमंत्री और संगठन से नाराज़ नहीं हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news