ताजा खबर

इन्द्रावती तट पर महाआरती, हजारों भक्त जुटे
07-Jul-2024 9:06 PM
इन्द्रावती तट पर महाआरती, हजारों भक्त जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 7 जुलाई। आज शाम बीजापुर जिले में रथ यात्रा के अवसर पर इंद्रावती नदी किनारे कलेक्टर व जिला प्रशासन नें महाआरती का आयोजन किया,  जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

जिले में पहली बार रथयात्रा के उपलक्ष्य में इंद्रावती नदी व शिव मंदिर के पास तिमेड़ घाट में महाआरती का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन ने इस महाआरती का उद्देश्य नदियों की महत्ता को समझते हुए पर्यावरण का संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देना बताया। इसके साथ ही जलाशय हो या आसपास के जंगल सभी को स्वच्छ रखना है स्वच्छ वातावरण में हमारा समाज रह सके, इस उद्देश्य के साथ रविवार को शाम 4 बजे महाआरती का आयोजन आरम्भ हुआ, 7. 30 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा, जिसमे हजारों भक्त इकठ्ठा हुए।

पहली बार हुए इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घाट के नीचे पंडाल में भक्तों के लिए पूजा की व्यवस्था की गई। लोगों ने कलेक्टर अनुराग पांडे व जिला प्रशासन के इस आयोजन की प्रशंसा की। अब हर साल इस तरह का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इस सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने सभी को बधाई दी है। 

महाआरती में जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, श्रीनिवास मुदलियार, एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन वैभव बैंकर, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल एसडीएम भोपालपटनम यशवंत कुमार नाग डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम दिलीप उईके सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी गण, जनप्रतिनिधि गण मीडिया के प्रतिनिधि सहित विशाल जनसमुदाय उपस्थित था।

शिव मंदिर समितियों का रहा विशेष सहयोग

इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता के रूप में जिले के चारों शिव मंदिर समिति का विशेष योगदान रहा है। शिव मंदिर तिमेड़, शिव मंदिर गुल्लापेंटा, शिव मंदिर गुल्लागुड़ा शिव मंदिर भोपालपटनम के पदाधिकारी व भक्तो नें इस आयोजन को सफल बनाने मे योगदान दिया है।

जीवन रेखा है इंद्रावती 

जिले व इस क्षेत्र की जीवन-रेखा  इन्द्रावती नदी ओडिशा के कोरापुट जि़ले से निकलकर बस्तर से होते हुए भोपालपटनम तीमेड घाट से भद्रकाली संगम में जाकर मिलती है।

35 लाख कि लागत से होगा नदी घाट निर्माण 

महाआरती व पूजा में शामिल हुए कलेक्टर अनुराग पांडे ने शिव मंदिर तीमेड़ घाट के निर्माण के लिए 35 लाख की घोषणा की है। इस महाआरती में कलेक्टर के साथ उनका परिवार शामिल हुआ।

पूर्व विधायक व मंत्री महेश गगड़ा भी हुए शामिल
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने इंद्रावती नदी के महा-आरती आयोजन का श्रेय कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को देते जिले के विकास में महती योगदान देने सकारात्मक सोच के साथ निरंतर कार्य करने पर उनका कार्य जिलेवासियों के लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उनके साथ भारतीय जनता पर्ती के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, संजय लुक्कड़, नंदकिशोर राणा, बी. गौतम राव, फूलचंद गगड़ा, टी. गोवर्धनराव, वेंकट यालम, गिरिजा शंकर, राकेश केतारप, सचिन अत्राम व बड़ी संख्या मे भाजपाई शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news