ताजा खबर

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने पर प्रियंका गोस्वामी ने दी बधाई
05-Jul-2024 2:48 PM
नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने पर प्रियंका गोस्वामी ने दी बधाई

नई दिल्ली, 5 जुलाई । ओलंपिक खेलों का आगाज 26 जुलाई से पेरिस में होने जा रहा है। खेलों के इस महाकुंभ में अपना दमखम दिखाने के लिए भारतीय दल तैयार है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें इस जर्नी के लिए शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए रवाना होने वाले भारतीय दल से बातचीत की। इस दौरान कई खिलाड़ी ऑनलाइन भी जुड़े, इनमें नीरज चोपड़ा, प्रियंका गोस्वामी और पीवी सिंधु जैसी धाकड़ खिलाड़ी भी रहे। जब पीएम मोदी से बात करते का मौका प्रियंका गोस्वामी को मिला तो उन्होंने सबसे पहले उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी। जवाब में पीएम मोदी ने भी आभार जताया और उनसे कहा कि क्या बालकृष्ण अब भी आपके साथ हैं।

प्रियंका गोस्वामी ने पीएम मोदी से कहा, ''नमस्ते सर! मैं प्रियंका गोस्वामी... इस पर पीएम मोदी ने कहा-नमस्ते तुम्हारे बालकृष्ण कहां है?, इस पर प्रियंका ने कहा, जी मेरे साथ ही हैं स्विट्जरलैंड में। पीएम ने मुस्कुराते हुए पूछा तो इस बार भी बालकृष्ण को ले जा रही हो न, तो प्रियंका ने कहा, "जी सर यह बालकृष्ण का भी दूसरा ओलंपिक है।" प्रियंका गोस्वामी एक प्रतिभाशाली भारतीय महिला रेस वॉकर हैं, जो 20 किलोमीटर स्पर्धा में विशेषज्ञता रखती हैं। 2021 में उन्होंने राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में 20 किमी रेस वॉक में स्वर्ण पदक जीता। एक हाथ में कान्हा, दूसरे हाथ में मैडल वाली उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। प्रियंका ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

पीएम मोदी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से खिलाड़ियों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की। मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जर्नी और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है।" पीएम मोदी ने देश के लोगों से 26 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का भी आग्रह किया। भारत 2020 टोक्यो ओलंपिक में अपने 7 पदकों की संख्या को पार करने की कोशिश करेगा। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news