ताजा खबर

कटघोरा में भी कुएं के भीतर उतरने से युवती सहित चार की मौत
05-Jul-2024 4:07 PM
कटघोरा में भी कुएं के भीतर उतरने से युवती सहित चार की मौत

जांजगीर में भी सुबह 5 लोगों की हुई थी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 5 जुलाई।
जांजगीर के बाद कोरबा जिले में भी कुएं में चार लोगों की मौत हो जाने की खबर आई है। कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा थाने के जुराली गांव के डिपरा पारा में जहरू नाम का एक व्यक्ति कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसकी 20 साल की बेटी सकीना नीचे उतरी तो उसकी की मौत हो गई। दोनों को बचाने के लिए गांव के ही कलीराम और एक अन्य व्यक्ति भी कुंए में उतरे। इसके अलावा गांव के ही सुनील कुमार भी कुएं में उतरे लेकिन सुनील की सांस फूलने के कारण वह बाहर निकल आया। बाकी चारों की मौत हो गई। 

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि कुआं,  जहरू के बाड़ी में ही स्थित है। पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद मृतकों को निकालने की कोशिश चल रही है। घटना किस वजह से हुई इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

ज्ञात हो कि आज ही जांजगीर-चांपा जिले के किकिरदा ग्राम में कुएं में उतरे व्यक्ति को बचाने के लिए चार और लोग नीचे उतरे थे। जहरीली गैस की चपेट में आने से इस घटना में पांचों की मौत हो गई। कटघोरा की दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news