खेल

लगातार दूसरे वर्ष कोकराझार में खेला जाएगा डूरंड कप
14-Jul-2024 5:49 PM
लगातार दूसरे वर्ष कोकराझार में खेला जाएगा डूरंड कप

कोकराझार, 14 जुलाई । इंडियन ऑयल डूरंड कप टूर्नामेंट का 133वां संस्करण लगातार दूसरे वर्ष कोकराझार में खेला जाएगा जो कि शहर के लिए बड़े गर्व की बात है। तीन प्रतिष्ठित डूरंड कप ट्रॉफियां आज बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो और असम सरकार की ऊर्जा, खेल और युवा कल्याण, सहयोग और स्वदेशी जनजातीय आस्था और संस्कृति (पुरातत्व) विभाग की मंत्री श्रीमती नंदिता गोरलोसा की गरिमामय उपस्थिति में बोडोफा सांस्कृतिक परिसर, चंदामारी में प्रदर्शित की गईं। इस अवसर पर पूर्वी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ़ स्टाफ़, लेफ्टिनेंट जनरल एवं डूरंड कप आयोजन समिति (डीसीओसी) के अध्यक्ष, आरसी श्रीकांत भी उपस्थित थे।

कोकराझार ने पिछले 132वें इंडियन ऑयल डूरंड कप संस्करण में छह ग्रुप मैचों की मेजबानी की थी, जब यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला असम का दूसरा शहर बन गया था। जबरदस्त मिली प्रतिक्रिया ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि कोकराझार न केवल इस वर्ष मेजबान बना रहेगा, बल्कि एक अतिरिक्त मैच और वह भी नॉकआउट मैच की मेजबानी भी करेगा। इस अवसर पर उत्साहित होकर, बोरो ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय सेना ने इस वर्ष कोकराझार में एक अतिरिक्त मैच आयोजित करने के हमारे अनुरोध को अनुकूल प्रतिक्रिया दी है और हमसे अपना वादा निभाया है। परिणामस्वरूप सातवां मैच, वह भी डूरंड कप का क्वार्टर फाइनल नॉकआउट, पहली बार यहां आयोजित किया जाएगा।

हम बहुत आभारी हैं और इस तरह की उदारता बोडोलैंड क्षेत्र में मौजूद पहले से ही सौहार्दपूर्ण नागरिक-सैन्य संबंधों के लिए चमत्कार ही करेगी।'' श्रीमती नंदिता गोरलोसा ने भी दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, “हमने पिछले साल देखा है कि कैसे डूरंड कप जैसे टूर्नामेंट ने पूरे कोकराझार को एक साथ ला दिया और इस साल, हमारे मुख्यमंत्री और मुख्य कार्यकारी सदस्य के नेतृत्व के लिए धन्यवाद। यह यहां बड़ा और बेहतर होने का वादा करता है। श्री बोरो ने यहां बुनियादी ढांचे के साथ जबरदस्त काम किया है और उनके अथक प्रयासों की बदौलत कोकराझार अब भारत के फुटबॉल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित हो गया है।''

छह समूहों में से, ग्रुप ई, जिसमें आईएसएल टीम नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी (एनईयूएफसी) और ओडिशा एफसी के साथ बीएसएफ, के अलावा स्थानीय बोडोलैंड एफसी टीम शामिल है कोकराझार में खेलेंगी। पहला मैच 30 जुलाई, 2024 को लोकप्रिय बोडोलैंड एफसी और एनईयूएफसी के बीच एसएआई स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे ऑल असम डर्बी भी कहा जा सकता है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा। नेपाल और बांग्लादेश की दो सर्विसेज टीमों सहित कुल 24 टीमें 43 मैचों में एक्शन में नजर आएंगी, जो चार मेजबान शहरों कोकराझार, शिलांग, जमशेदपुर (अंतिम दो नाम मेजबान शहरों के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे) और कोलकाता में प्रतिस्पर्धा करेंगीं। कोलकाता 31 अगस्त को प्रतिष्ठित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में ग्रैंड फ़ाइनल की मेजबानी भी करेगा। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news