अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में पोलियो टीकाकरण के लिए युद्धविराम पर सहमत हुआ इसराइल
30-Aug-2024 8:39 AM
ग़ज़ा में पोलियो टीकाकरण के लिए युद्धविराम पर सहमत हुआ इसराइल

-टॉम बेनेनट

इसराइल, ग़ज़ा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए युद्ध को रोकने पर सहमत हुआ है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि ग़ज़ा में बच्चों को पोलियो के टीकाकरण के लिए इसराइल ने युद्ध विराम के लिए रज़ामंदी दे दी है.

डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ अधिकारी रिक पीपरकोर्न ने कहा कि ग़ज़ा पट्टी में चलाए जाने वाले इस टीकाकरण अभियान में छह लाख 40,000 बच्चों को टीका लगाया जाएगा.

रविवार से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय अभियान में ग़ज़ा के मध्य, दक्षिणी और उत्तरी हिस्से को कवर किया जाएगा.

युद्ध विराम अभियान के दिन स्थानीय समयानुसार छह बजे से 15.00 बजे तक लागू रहेगा.

यह समझौता ऐसे समय हुआ है, जब संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने कहा कि एक 10 महीने का शिशु पोलियो की वजह से पक्षाघात का शिकार हो गया. ग़ज़ा में 25 सालों में यह पोलियो का ये पहला मामला है.

इस समय ग़ज़ा में ओरल पोलियो वैक्सीन की 12.6 लाख खुराक उपलब्ध है जबकि चार लाख खुराक जल्द ही पहुंचने वाली है.

इस टीकाकरण अभियान की निगरानी फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ़ और यूएनआरडब्ल्यूए के साथ मिलकर करेगा. इसमें 2000 स्वास्थ्य कर्मी हिस्सा लेंगे.

डब्ल्यूएचओ का मकसद ग़ड़ा पट्टी में 90 प्रतिशत टीकाकरण करने का है.

डब्ल्यू एचओ का कहना है कि संघर्ष से पहले ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में टीकाकरण पर्याप्त था. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 2022 में ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में 99 प्रतिशत टीकाकरण था, जोकि पिछले साल घटकर 89 प्रतिशत हो गया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news