अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में भीषण गर्मी, यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने जारी किया अलर्ट
30-Aug-2024 12:02 PM
अमेरिका में भीषण गर्मी, यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने जारी किया अलर्ट

 लॉस एंजेल्स, 30 अगस्त । अमेरिका के मध्य-पश्चिमी राज्यों में इस सप्ताह भीषण गर्मी के कारण रिकॉर्ड स्‍तर पर उच्च तापमान दर्ज किया गया। यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने इसके चलते 60 मिलियन से अधिक लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अमेरिकी नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) के हवाले से बताया कि शिकागो, डेस मोइनेस और टोपेका जैसे मध्य-पश्चिमी क्षेत्रों के शहरों पर लोग अत्यधिक गर्मी का सामना कर रहे हैं।

अमेरिकी नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) ने लोगों को इस भीषण गर्मी के चलते गर्मी और उमस से जुड़े खतरों को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं, अमेरिका के मध्य-पश्चिमी राज्यों ने भी खतरनाक गर्मी की तैयारी करते हुए कई पब्लिक कूलिंग सेंटर (सार्वजनिक शीतलन केंद्र) स्थापित किए हैं। अत्यधिक गर्मी और नमी संयुक्त राज्य अमेरिका में मौसम से संबंधित मौत का प्रमुख कारण है। अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार, देश में हर साल लगभग 1,220 लोगों की अत्यधिक गर्मी से मौत होती है। पिछले साल इसी माह में देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी के कारण अमेरिका के एरिजोना, नेवादा और टेक्सास राज्यों में 147 लोगों की मौत हो गई थी। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल भी भीषण गर्मी से ये तीन राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुए।

कैलिफोर्निया, दक्षिण के कुछ हिस्सों और मध्यपश्चिम में भी गर्मी से संबंधित कई मौतें दर्ज की गईं। मैरिकोपा काउंटी में आधिकारिक तौर पर गर्मी से संबंधित कम से कम 39 मौतें दर्ज की गईं। उस समय सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जून के अंत में तापमान रिकॉर्ड-तोड़ स्तर तक बढ़ गया और जुलाई के दौरान दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम के अधिकांश हिस्सों में तापमान बढ़ता रहा। 2023 में जून से जुलाई तक लगातार 31 दिन 43 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान के साथ फीनिक्स किसी भी अमेरिकी शहर का सबसे गर्म महीना रहा।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news