अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में केम‍िकल ले जा रहे ट्रक में विस्फोट, एक की मौत
30-Aug-2024 5:07 PM
ऑस्ट्रेलिया में केम‍िकल ले जा रहे ट्रक में विस्फोट, एक की मौत

सिडनी, 30 अगस्त । ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में शुक्रवार को केमिकल ले जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान ट्रक में विस्फोट हो गया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुरक्षा के ल‍िहाज से शहर को खाली करा दिया गया है। बता दें कि 42 टन अमोनियम नाइट्रेट ले जा रहा बी-डबल टैंकर हाईवे पर दूसरे वाहन से टकरा गया। इससे भीषण विस्फोट हुआ। क्वींसलैंड पुलिस ने बोरोरेन के निवासियों से तुरंत शहर खाली करने का निर्देश दिया।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है क‍ि हादसे में दूसरे वाहन के चालक की मौत हो गई है और ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था। चालक को पेट और पैर में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल के आस-पास के लोगों को वहां से निकलने का निर्देश दिया। जो लोग वहां से नहीं निकल पाए, उन्हें घर के अंदर रहने के साथ खिड़कियाें, दरवाजों और एसी बंद करने काे कहा गया। क्वींसलैंड पुलिस के कार्यवाहक अधीक्षक मार्क बर्गेस ने कहा कि विस्फोट का दायरा लगभग 500 मीटर था।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "सुबह 9.40 बजे के बाद एक विस्फोट की आवाज सुनी गई और धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई दिया।" हादसे में कोई अन्य घायल नहीं हुआ और न ही किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचा, लेकिन बिजली की लाइनें टूट गईं और पास के रेल कॉरिडोर में आग लग गई। ब्रिसबेन को सुदूर उत्तरी शहर केर्न्स से जोड़ने वाला एक प्रमुख राजमार्ग ब्रूस हाईवे को बंद कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम ने बताया कि क्वींसलैंड फायर एंड रेस्क्यू विस्फोट स्थल पर जांच कर रहा है। क्वींसलैंड एम्बुलेंस सेवा के जॉन हॉडसन-गिलमोर ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने वाले पहले पैरामेडिक्स को बहुत कठ‍िनाई का सामना करना पड़ा। गौरतलब है क‍ि अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग मुख्य रूप से कृषि में उर्वरक के रूप में किया जाता है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news