अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश के अवामी लीग के नेता की गला घोंटकर की गई थी हत्या: अधिकारी
31-Aug-2024 9:31 AM
बांग्लादेश के अवामी लीग के नेता की गला घोंटकर की गई थी हत्या: अधिकारी

शिलांग, 30 अगस्त। बांग्लादेश के अवामी लीग के नेता इशाक अली खान पन्ना के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी ‘‘गला घोंटकर हत्या की गई थी’’। एक अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पन्ना का शव इस सप्ताह की शुरुआत में मेघालय में पाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि शव में सिर पर चोट के निशान थे।

पन्ना का क्षत-विक्षत शव लोगों को 26 अगस्त को बांग्लादेश सीमा से लगभग 1.5 किमी दूर पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के डोना भोई गांव में एक बागान में मिला था। पासपोर्ट के आधार पर अवामी लीग नेता की पहचान की गई थी।

अवामी लीग की प्रमुख नेता शेख हसीना हैं जिन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत आ गई थीं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पन्ना की मौत दम घुटने से हुई। उनकी सांस की नली पर दबाव डाला गया। फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला की रिपोर्ट से इस मामले में और अधिक जानकारी मिलेगी।’’

पोस्टमार्टम पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के खलीहरियात सिविल अस्पताल में किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शरीर पर घाव के निशान थे। माथे पर चोट के निशान। इन निशानों से पता चलता है कि मरने से ठीक पहले उन्होंने संघर्ष किया था।’’

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार पन्ना के परिवार के सदस्यों की ओर से उचित राजनयिक माध्यम से संपर्क किए जाने का इंतजार कर रही है ताकि शव उन्हें सौंपा जा सके।

पन्ना ‘बांग्लादेश छात्र लीग’ के पूर्व महासचिव और पीरोजपुर जिले से आवामी लीग के प्रमुख सदस्य थे। सूत्रों ने बताया कि पांच अगस्त को शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से वह फरार थे।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हो सकता है कि सीमा पार करने की कोशिश के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा हो।

हालांकि पुलिस ने कहा कि ऐसी भी खबरें है जिनमें उनके और ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) के बीच गोलीबारी की आशंका जताई गई है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news